• Tue. Oct 14th, 2025

Karva Chauth : करवा चौथ की खरीदारी और मेहंदी का रंग : बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Karva Chauth

  • -अरेबियन, राजस्थानी और मारवाड़ी डिजाइन में बढ़ी महिलाओं की रुचि
  • -महिलाओं के हाथों की सजावट में मेहंदी का अहम स्थान
  • -आगरा, मथुरा और अलीगढ़ से 200 युवाओं का दल सोनीपत पहुंचा
  • -युवतियां भी दुकानों के बाहर बैठकर हाथों पर मेहंदी लगवा रही

 

करवाचौथ पर्व की तैयारियों के मद्देनजर बाजार में महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है। महिलाओं के हाथों की सजावट में मेहंदी का अहम स्थान है और इस बार अरेबियन, मारवाड़ी व राजस्थानी डिजाइन का क्रेज देखने को मिल रहा है। महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा और अलीगढ़ से 200 युवाओं का दल सोनीपत पहुंचा। मेहंदी लगाने वाले सुरेश, प्रवीन और प्रमोद ने बताया कि महिलाओं के हाथों पर 25 से 65 तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। एक हाथ की साधारण मेहंदी के लिए 100 रुपये, कोहनी तक डिजाइन के लिए 500 रुपये और दोनों हाथों की मेहंदी के लिए 200 से 400 रुपये शुल्क लिया जा रहा है।

जैतून तेल और जयपुरी डिजाइन से महका बाजार

मेहंदी में मिलाए गए जैतून के तेल की खुशबू और जयपुरी डिजाइन ने बाजार का माहौल खास बना दिया है। महिलाएं सुबह से रात तक अपने हाथों पर मेहंदी लगवाने और करवाचौथ की खरीदारी में व्यस्त रहीं। सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि युवतियां भी अपने हाथों पर मेहंदी लगवाने की होड़ में हैं। कई स्थानीय युवतियां भी दुकानों के बाहर बैठकर हाथों पर मेहंदी लगवाने की सेवा दे रही हैं। इस साल करवाचौथ पर्व के उत्साह ने सोनीपत बाजार को रंगों और खुशबू से महका दिया है।

https://vartahr.com/karva-chauth-sho…ed-in-the-market/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *