JJP
- 10 में से 6 एमएलए पहले पार्टी छोड़ चुके
- जजपा में अब सिर्फ मां-बेटे समेत 3 बचे
- अब जजपा के सात विधायक छोड़ चुके पार्टी
JJP : नारनौंद। नारनौंद हलके से जजपा के विधायक रामकुमार गौतम ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी। जजपा गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को त्यागपत्र भेज कर जजपा को छोड़ने की घोषणा कर दी। अब जजपा में मां-बेटे समेत तीन विधायक ही बचे हैं। गौतम रविवार को भाजपा पार्टी में शामिल होने की घोषणा करेंगे। बता दें कि पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे की विधायक गौतम कांग्रेस या भाजपा में शामिल होंगे। पिछले एक सप्ताह से वह लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में थे। उन्होंने दिल्ली में पूर्व मुख्यमत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात भी की थी। 2019 में उन्होंने जजपा पार्टी से चुनाव लड़ा था और विधायक निर्वाचित हुए थे।
सफीदों या भिवानी से लड़ सकते हैं चुनाव
चर्चा है कि दादा गौतम खुद सफीदों या भिवानी से चुनाव लड़ने की पार्टी के नेताओं से इच्छा जाता चुके हैं। पिछले दिनों गौतम ने कस्बे में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का काम किया था और उसी दिन ऐलान किया था की वह चुनावी रण में जरूर उतरेंगे।
ये भी छोड़ चुके जजपा
गौतम से पहले जजपा के नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा, उकलाना से अनूप धानक, टोहाना से देवेंद्र बबली, शाहबाद से रामकरण काला, गुहला चीका से ईश्वर सिंह और बरवाला से जोगीराम सिहाग पार्टी छोड़ चुके हैं।
https://vartahr.com/jjp-mla-gautam-q…l-join-bjp-today/