Jammu
- सियासी चौसर बिछाने जम्मू पहुंचे कांग्रेसी दिग्गज
- लोगों का मूड भापेंगे, फिर चुनावी रूप रेखा तय होगी
Jammu : नई दिल्ली। तारिक हमीद कर्रा के जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष की कमान दिये गिनती के दिन बीते होंगे कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए सियासी चौसर बिछाने जम्मू पहुंच गए। गुरुवार को दोनों नेता कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जमीनी हकीकत की ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्ट लेंगे। पीडीपी और नेशनल कॉंफ़्रेंस के साथ मिलकर चुनाव में जाना चाहिए या कांग्रेस पार्टी को अपने दम पर चुनाव में उतरना चाहिए इस पर लोगों का मूड भापेंगे, फिर दिल्ली वापिस आकर जम्मू कश्मीर की चुनावी रूप रेखा तय होगी। आज, दोपहर दोनों नेता स्थानीय मीडिया से बात करेंगे।विदित हो कि प्रदेश अध्यक्ष हामिद कर्रा ने पीडीपी से उस वक़्त इस्तीफा दे दिया था जब सूबे में भाजपा, पीडीपी की सरकार थी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तय मियाद में विधानसभा चुनाव होने हैं। अब तक सूबे को केंद्रशासित रखा गया था। लोकसभा चुनाव में स्थानीय वोटरों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया था इसलिए माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी जब भाजपा, कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों के अलावा पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस समेत विभिन्न छोटे दल जम्हूरियत के उत्सव में शिरकत करगे तो लोग अपने मन मुताबिक सरकार चुनने घरों से बाहर निकल कर बड़ी मात्रा में वोट करेंगे।
https://vartahr.com/jammu-kharge-and…ammu-and-kashmir/