ICC women’e world cup
- पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी महिला क्रिकेटर, फोटो शूट भी नहीं होगा
- विश्व कप के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 56 रनों से हरया था, एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया था हाथ
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई को दी इस फैसलें की जानकारी, एशिया कप में भारतीय फाइनल समेत तीन मैचों में पाकिस्तान को हराकर बना था चैंपियन
- पाकिस्तान सरकार के मंत्री व पीसीबी के चीफ से ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम ने कर दिया था इंकार, बिना ट्रॉपी स्वदेश लौटी थी विजेता बनी भारतीय टीम
ICC women’e world cup । एशिया कप की तर्ज पर महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ न तो फोटो शूट करेंगी और न ही हाथ मिलाएंगी। भारत और पाकिस्तान रविवार यानी पांच अक्टूबर को कोलंबों में आमने सामने होंगी। मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीटीआई को इस फैसलें की जानकारी दी। भारत ने 30 सितंबर को गुवाहटी में श्रीलंका के साथ खेले गए पहले मुकाबले को 56 रन से जीता था। महिला वर्ल्ड कप के रविवार को होने वाले भारत पाकिस्तान के पहले मैच पर सभी की निगाह लगी रहेंगी।
पहलगाम हमले के विरोध में लिया था फैसला
पहलगाम हमले के विरोध में एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के साथ फाइनल समेत तीन मैच खेले थे और तीनों में जीत दर्ज की थी। भारत टीम ने एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ न तो हैंडशेक किया था और न ही फोटो शूट। इतना ही नहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान सरकार के मंत्री एवं पीसीबी चीफ के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद पीसीबी चीफ ट्रॉफी व मेडल अपने साथ लेकर होटल चले गए थे। जिस पर मीडिया में कई दिन हंगामा रहा तथा एशियन क्रिकेट बोर्ड की बैठक में भी भारत ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी।
कब किसके साथ मैच
वर्ल्ड कैप में भारत ने 30 सितंबर को श्रीलंका के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत की थी। पहले मैच जीतने के बाद टीम को अगला मुकाबला रविवार को कोलंबो में पाकिस्तान के साथ होगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबले कुछ इस प्रकार से होंगे।
टीम स्थान दिनांक
दक्षिण अफ्रीका विशाखापट्टनम 9 अक्टूबर
आस्ट्रेलिया विशाखापट्टनम 12 अक्टूबर
इंग्लैंड इंदौर 19 अक्टूबर
न्यूजीलैंड नवीं मुंबई 23 अक्टूबर
बंग्लादेश न वीं मुंबई 26 अक्टूबर