• Thu. Nov 21st, 2024

ICC : वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा, जय शाह बनेंगे आईसीसी के चीफ

जय शाहजय शाह

ICC

  • जय शाह निर्विरोध चुने गए आईसीसी के नए चेयरमैन, ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे
  • 35 साल की उम्र में जय शाह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने
  • बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा

ICC : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह अब अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह आईसीसी चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया। बता दें कि आवेदन की आखिरी  तारीख मंगलवार (27 अगस्त) थी। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वो लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे हैं। मगर उन्होंने हाल ही में तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में खेल की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी में जय शाह के भविष्य की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले ने अब तक 4 साल पूरे कर लिए हैं। बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया। इस नियुक्ति के साथ ही 35 साल की उम्र में जय शाह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं।

ये भारतीय कर चुके आईसीसी का नेतृत्व

जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने अतीत में आईसीसी का नेतृत्व किया है।

आईसीसी चेयरमैन के लिए ये हैं नियम

आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए 9 मत का साधारण बहुमत (51%) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था।  वह वर्तमान में आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वोटिंग करने वाले 16 सदस्यों में से अधिकांश के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध  हैं। वर्तमान में बीसीसीआई सचिव के रूप में शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2025 से तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ अवधि) लेना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *