• Wed. Oct 29th, 2025

Hungama : भ्रष्टाचार के आरोप : भाजपा नेता कमीशनखोरी का जान फैला रहे : विधायक रामकरण

Hungama

  • -कुरुक्षेत्र नपा को सांकेतिक बंद कर धरने पर बैठे विधायक रामकरण काला
  • -गुलशन कवातरा और संपूर्ण नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
  • -रामकरण काला ने कहा कि नगरपालिका अब विकास का नहीं, भ्रष्टाचार का गढ़ बनी
  • -बिना पैसे के कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती, और जनता के काम महीनों तक लटके रहते
  • -भाजपा नेता सुभाष कलसाना हर विभाग में कमीशनबाजी का जाल फैला रहे

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मंगलवार को जब अजीब स्थिति बन गई जब पूर्व नगरपालिका प्रधान हरीश कवातरा के बुलावे पर विधायक रामकरण काला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने नगरपालिका परिसर में एकत्र होकर प्रधान गुलशन कवातरा और संपूर्ण नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार धरना देकर प्रदर्शन किया। नगर पालिका कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर सांकेतिक रूप से बंद भी किया गया जिसे थोड़ी देर में खोल दिया था। पत्रकारों से बातचीत में विधायक रामकरण काला ने कहा कि नगरपालिका अब विकास का नहीं, भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है। बिना पैसे के कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती, और जनता के काम महीनों तक लटके रहते हैं। उन्होंने भाजपा नेता सुभाष कलसाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उपमंडल के हर विभाग में कमीशनबाजी का जाल फैला है और विकास कार्यों के ठप होने की असली वजह भी यही है। प्रदर्शन के दौरान विधायक रामकरण और नगरपालिका सचिव बम्बूल सिंह मलिक के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। इस मौके पर पार्षद जसवीर सिंह सैनी, डॉ. प्रवीण शर्मा, अजय तुषार, पंकज सिंगला, अमित सिंघल, प्रभजीत सिंह तनेजा सहित अनेक पार्षद व नागरिक मौजूद रहे। पूर्व न.पा. प्रधान हरीश कवातरा ने आरोप लगाया कि नगरपालिका लूट का अड्डा बन चुकी है। तिरंगा लाइट से लेकर फैंसी लाइट, सड़क मरम्मत से लेकर हर छोटे-बड़े कार्य तक कमीशनखोरी का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि एनडीसी जारी करने से लेकर ठेके देने तक हर स्तर पर रिश्वत की मांग की जाती है। वही नगरपालिका सचिव बम्बूल सिंह मलिक ने जवाब में कहा कि सभी कार्य सरकारी नियमों और निर्धारित समय सीमा के अनुसार हो रहे हैं। अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ उन्हें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई ठोस शिकायत आती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *