• Sat. Apr 19th, 2025

Hocky : लड़कों के वर्ग में हरियाणा ने चंडीगढ़ को हराया

मैदान पर दमखम दिखाते खिलाड़ी।मैदान पर दमखम दिखाते खिलाड़ी।

Hocky

  • -68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी का रोहतक में आगाज
  • -खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया
  • -लड़कों के मैच में झारखंड ने तेलांगना को 23-0 से हराया

Hocky : रोहतक। 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी (लड़के व लड़कियां) अंडर 17 का शुक्रवार को आगाज हो गया। खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान लड़कों के मैच में झारखंड ने तेलांगना को 23-0 से, हरियाणा ने चंडीगढ़ को 4-2 से, हिमाचल प्रदेश ने मध्यप्रदेश को 4-0, मणिपुर ने पुडुचेरी को 7-0, उत्तर प्रदेश ने सीबीएससी डब्ल्यूएसओ को 14-0, वेस्ट बंगाल ने विद्या भारती को 6-1, केरला ने छत्तीसगढ़ को 4-3 से, उत्तराखंड ने केवीएस को 2-0 से, तमिलनाडू ने एनवीएस को 4-0, दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को 1-0, आंध्रप्रदेश ने आईपीएससी को 2-1 और गुजरात ने राजस्थान को 6-1 से हराया।

ऐसे चले लड़कियों के मैच

इसी तरह से लड़कियों के मैच में मध्य प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 10-1, मणिपुर ने केवीएस को 1-0, ओडीसा ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को 14-0, तमिलनाडू ने आईपीएससी को 3-1 से, केरला ने पुडुचेरी को 3-1, पंजाब ने सीबीएसई को 8-0, विद्या भारती ने वेस्ट बंगाल को 1-0, गुजरात ने उत्तराखंड को 2-0, आंध्र प्रदेश ने सीआईएससीइ को 3-1 से मात दी। वहीं त्रिपुरा और तेलांगना, महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच मैच ड्रा रहा। मीडिया समन्वयक डॉ. जनक राज ने बताया कि लीग मैचों का आयोजन छह विभिन्न खेल मैदानों पर करवाया गया।

नशे से दूर रहें खिलाड़ी : अतिरिक्त उपायुक्त

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेलों को खेलों की भावना से खेले तथा हर प्रकार के नशे से दूर रहें। खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान नियमों का पालन करें तथा खेलों को मित्रता पूर्वक खेलें। खेलों से जीवन में टीम भावना के अलावा अनुशासन व आत्मविश्वास भी आता है। राजीव गांधी खेल स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगिता का उन्होंने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की की पत्नी मीरा, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी रतेंद्र सिंह, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक अनूप शुक्ला, डाइट प्राचार्य वीरेंद्र मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक रेणु खत्री, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुमन हुड्डा, सरिता खनगवाल, खंड परियोजना समन्वयक सुंदरलाल, महाबीर राठी, सत्यवीर सिंह, जय भगवान, पुष्पा शर्मा, साधना, सदानंद, कन्वीनर जयपाल दहिया, विजय शर्मा, अनिल दहिया, अशोक नांदल, अनिल वर्मा, राजेश नांदल, डाइट प्रवक्ता सुनीता अहलावत, डीएमएस दीपक, एईओ मुकेश, एईईओ राकेश सिवाच, डीपीई ओमपाल आदि मौजूद रहे

https://vartahr.com/hocky-haryana-be…-in-boys-section/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *