• Wed. Dec 11th, 2024

HIFA : बड़े बजट से नहीं, बड़ी सोच से बनती है फिल्म : यशपाल शर्मा

गायक महिपाल पठानिया को सम्मानित करते यशपाल शर्मा और रामपाल बल्हारा।गायक महिपाल पठानिया को सम्मानित करते यशपाल शर्मा और रामपाल बल्हारा।

HIFA

  • -धूमधाम से मना हाइफा का दूसरा वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह
  • -सबमें अपनी काबलियत है और उसे जारी रखा जाना चाहिए
  • -यह हरियाणवी सिनेमा में ऊंचाइयां छूने का दौर है : जनार्दन शर्मा

HIFA : रोहतक। कोई भी उम्दा फिल्म बड़े बजट से नहीं, बल्कि बड़ी सोच से बनती है। हर आदमी सभी काम नहीं कर सकता इसलिए अपना अपना काम करते रहना चाहिए। सबमें अपनी काबलियत है और उसे जारी रखा जाना चाहिए। हाइफ़ा ने यह साबित करके दिखा भी दिया है। उक्त शब्द बाॅलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहे। वे पीएलसी सुपवा रोहतक में आयोजित हरियाणा प्रदेश के सिने कलाकारों की एकमात्र संस्था हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) के दूसरे वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। हाइफा के अध्यक्ष लीजेंड अभिनेता जनार्दन शर्मा ने सभी का अभिनंदन एवं आशीर्वचन किया। उन्होंने कहा कि यह दौर हरियाणवी सिनेमा में ऊंचाइयां छूने का दौर है। इस मौके पर हाइफ़ा के कलाकार सदस्यों दने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महिपाल पठानिया ने अपनी मधुर आवाज़ में लोकगीत पेश किया। सुश्री सोनिया ने लाजवाब डांस परफॉर्मेंन्स से सबको अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया। ज्योति आर्य और विकास यशकीर्ति द्वारा गीत, सुदेश का नृत्य व योगेश वत्स दकी रागनीबेहद सराही गई।

रोहतक । सुपवा में पहुंचे बॉलीवुड कलाकार।
रोहतक । सुपवा में पहुंचे बॉलीवुड कलाकार।

इनको किया गया सम्मानित

-हाइफ़ा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सुधीर शर्मा और डॉ. रामपाल चहल को हरियाणवी साहित्य में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। इस साल पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म्स की स्क्रीनिंग हुई।
-हाइफ़ा कहानी प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार कहानी ‘आवाज़ें’ के लिए डॉ. नवरत्न पांडेय को दिया गया।

-द्वितीय पुरस्कार (संयुक्त) रूप से कहानी ‘गुरु दक्षिणा’ के लिए डॉ. तबस्सुम जहां और ‘आधी यशोदा’ कहानी के लिए प्रतीक्षा रम्य को दिया गया।

-तृतीय पुरस्कार ‘अमावस’ कहानी के लिए डॉ. ललिता ने अपने नाम किया।

लघु फिल्म ‘फांस-47’ को प्रथम पुरस्कार

हाइफ़ा की लघु फिल्म प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार फिल्म ‘फांस-47’ के लिए निर्देशक आकाश सिंह को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार ‘ऊक चूक’ के लिए अभिमन्यु यादव और तीसरा ‘अहसास’ फिल्म के लिए राजू मान ने अपने नाम किया। लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिए ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगरी में राजकुमार धनखड़ को फिल्म ‘ऊक चूक’ के लिए और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सोनम सैनी को दिया गया।

वीडियो गीत ‘आनंद काया’ को पहला पुरस्कार

हाइफ़ा वीडियो गीत प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार ‘आनंद काया’ के लिए साहिल संधु को दिया गया। इस श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार ‘आपा दोनों जने’ के लिए सुखबीर गिल और तृतीय पुरस्कार ‘याद पुरानी’ वीडियो के लिए अमित भाना को दिया गया। वीडियो गीत प्रतियोगिता की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरुस्कार (संयुक्त) रूप से ‘छोरी डटज्या’ के लिए उमेश वर्मा और ‘आपा दोनों जने’ के लिए बी. पारस को मिला। सर्वश्रेष्ठ गायिका में मीनाक्षी पांचाल को गीत ‘आनंद काया’ के लिए पुरुस्कृत किया गया। इनके अलावा, वृतचित्र प्रतियोगिता की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ‘धूमिल धरोहर’ के लिए निमिशा सूर्यांशी को मिला।

ये भी सम्मानित

अंत में ज्यूरी कमेटी के सदस्यों राजीव भाटिया, प्रतिभा सुमन, मनु गौतम, विजेता दहिया और संदीप गोयत, कमलेश भारतीय, डा. मधुकान्त और डा. रमाकांता को मेमेंटाे व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले हाइफ़ा कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

https://vartahr.com/hifa-film-is-mad…t-yashpal-sharma/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *