• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

hawala :मेवात में आईएसआई के बड़े हवाला नेटवर्क का खुलासा, फंडिंग का आरोपी वकील रिजवान गिरफ्तार

hawala

  • जासूसी का केस, यूएपीए की धाराओं के तहत केस दर्ज
  • पंजाब नेशनल बैंक खाते में बार-बार भारी रकम का लेन – देन
  • रिजवान का कई बार पंजाब आना जाना भी संदेश के घेरे में

हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हवाला नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। तावडू सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखड़ी गांव के युवा वकील रिजवान पुत्र जुबेर के खिलाफ आतंकी फंडिंग, जासूसी, नार्को तस्करी और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन गिरफ्तारी की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। रिजवान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 113(3) तथा गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम 1967 की धारा 17 लगाई गई है।

पुलिस के अनुसार सदर थाना तावडू में सिक्योरिटी विंग में तैनात सिपाही को सूचना मिली कि रिजवान पाकिस्तान स्थित आईएसआई हैंडलरों से हवाला के जरिए भारी रकम प्राप्त करता है और यह पैसा आतंकी गतिविधियों, जासूसी तथा ड्रग्स तस्करी के लिए आगे वितरित किया जा रहा है। रिजवान का पंजाब नेशनल बैंक की तावडू शाखा में खाता है, जिसमें कई बार असामान्य रूप से बड़ी रकम का लेन – देन हुआ। वह बार – बार पंजाब के दौरे करता रहा है। उसके मोबाइल में संदिग्ध विदेशी नंबरों से लगातार संपर्क भी मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया।

पुलिस की टीमें अब रिजवान के बैंक खातों की डिटेल जांच, मोबाइल सीडीआर, हवाला ऑपरेटरों और पंजाब कनेक्शन तक पहुंचने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। सूत्रों के अनुसार मामला जल्द ही एनआईए या किसी दूसरी केंद्रीय एजेंसी को सौंपा जा सकता है। इसके अलावा रिजवान के एक साथी वकील को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

परिजनों का दावा रिजवान निर्दोष :- रिजवान के परिवार ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं, सामान्य बातचीत होती है, लेकिन कोई गैरकानूनी काम नहीं। गांव के सरपंच अशफाक ने भी रिजवान को होनहार और सम्मानित परिवार का युवा बताया।

2025 में मेवात से तीसरा आईएसआई केस

इससे पहले मई 2025 में तावडू के गांव कांगरका और नगीना के गांव राजाका से दो युवकों को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रिजवान का मामला जोड़कर इस साल मेवात क्षेत्र से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा यह तीसरा बड़ा मामला सामने आया है। पूरे इलाके में इस खुलासे से हड़कंप है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस मामले में जांच अधिकारी तावडू डीएसपी अभिमन्यु से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *