Haryana News
- पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई थी यूट्यूबर
- पिता ने ज्योति के सिर पर हाथ रखा और उसे भरोसा दिया कि सब ठीक हो जाएगा, तू चिंता मत कर
- बाद में ज्योति के पिता ने जेल से बाहर आकर बताया कि ज्योति का कोई भाई नहीं
Haryana News : हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा शनिवार जेल में ज्योति से राखी बंधवाने पहुंचे। जेल में पिता को राखी बांधते हुए ज्योति के आंसू निकल आए। इस पर पिता ने ज्योति के सिर पर हाथ रखा और उसे भरोसा दिया कि सब ठीक हो जाएगा, तू चिंता मत कर। बाद में ज्योति के पिता ने जेल से बाहर आकर बताया कि ज्योति का कोई भाई नहीं है। इसलिए, मैं बेटी से मिलने गया था और राखी बंधवाई। ज्योति थोड़ी देर तक रोई। मैंने फिर आशीर्वाद दिया कि कोई बात नहीं, जो हो गया सो हो गया। हरीश मल्होत्रा ने जेल के अंदर की बात बताते हुए कहा कि बेटी से राखी बंधवाकर मैं भी भावुक हो गया। राखी बंधवाकर मिठाई खिलाई। पिता ने कहा कि जिस दिन ज्योति जेल से बाहर आ जाएगी, उसके बाद उसे फुल मिठाई खिलाऊंगा।
बेटी को न्याय दिलाने की गुहार
ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने कुछ दिन पहले ज्योति की पेशी के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर बेटी को न्याय दिलाने की गुहार की लगाई थी। बता दें कि पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 16 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। गत 4 अगस्त को ज्योति की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी।