Haryana News
- शनि मंदिर अंडरब्रिज में भर गया 13 फीट पानी, दो हिस्सों में बंट गया शहर
- घरों, दुकानों में जलभराव, किसानों के चेहरे खिले
- जलभराव की फंसे रहे वाहन, धक्का मारते रहे लोग
Haryana News : सोनीपत। जिले में शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई 6 घंटों की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दौरान बादलों ने सैंकड़ों एमएम पानी बरसाया। जिसका फायदा आम आदमी को कम मिला, लेकिन नुक्सान ज्यादा लगा। 6 घंटों तक चली बारिश की वजह से शहर का ड्रेनेज सिस्टम जवाब दे गया। पानी निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। शहर की हर सड़क, गली मोहल्ला तीन से चार फुट पानी में तालाब बन गया। इससे भी ऊपर शनि मंदिर अंडरब्रिज में 13 फुट तक पानी भर गया, जिसकी वजह से शहर दो हिस्सों में बंट गया। इसके अलावा घरों, दुकानों में जलभराव भी हो गया। इसी जलभराव के चक्कर में मिशन चौक पर एक दुकानदार और उसके कारिंदे की करंट लगने से जान भी चली गई। हालांकि बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के चेहरे खिल गए। किसानों को धान की सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। कपास में नुकसान का खतरा मंडराने लगा है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि पानी खेत में खड़ा न रहने दे। बारिश से सब्जी में भी नुकसान हो सकता है।
रुक-रुककर बारिश होती रही
शनिवार सुबह पौने छह बजे अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद रुक-रुककर बारिश होती रही। रिकॉर्ड बारिश से हालात ही बिगड़ गए। झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया और सड़कों व कॉलोनियों में पानी भर गया। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से गर्मी व उमस से में जूझ रहे लोगों को राहत जरूर दी है। बारिश से नगर निगम की निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर में जगह-जगह पानी भर गया। गीता भवन चौक, ककरोई चौक, बहालगढ़ रोड, कामी रोड, गोहाना रोड, वैक्सन कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र, मॉडल टाउन, पुरखास रोड, सेक्टर-14 व 15, अग्रसेन चौक सहित अधिकतर स्थानों पर पानी भर गया। सबसे गंभीर हालात ककरोई रोड चौक पर दिखाई दिए।
शनि मंदिर अंडरब्रिज ने फिर किया शहर के टुकड़े
बारिश से शहरी क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ गई। लोग एक तरह से पानी के बीच बंदी बनकर रह गए। शहर में हुई बारिश के कारण वाहन चालकों के लिए रेलवे लाइन पार करना मुश्किल हो गया। सारंग रोड अंडरपास के साथ-साथ शनि मंदिर रोड अंडरब्रिज के पानी भर गया है। यही नहीं शहर की अधिकतर सडक़ों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी रही। कई वाहन पानी में बंद हो गए हैं। उन्हें निकालने के लिए चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ी। ककरोई चौक के पास एक महिला पानी में गिर गई। करीब चार फीट तक भरे पानी में गिरने से महिला ही हालत बिगड़ गई। राहगीरों ने महिला को पानी से निकाला।
दुकानदार परेशान, बहनें भी दुविधा में
शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर सुबह से ही जारी बारिश ने बहनों की परेशानी बढ़ा दी है। भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए दूरदराज से रही बहनों को भाइयों तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। वहीं बारिश से स्टाल व टैंट लगाकर राखी बेच रहे विक्रेताओं की समस्या बढ़ गई है। उन्हें अपने स्टाल उठाने पड़े।
राई में 140 एमएम बारिश, सोनीपत में 112 एमएम
शनिवार को सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। सबसे अधिक बारिश राई ब्लाक में दर्ज हुई। राई ब्लॉक में रिकॉर्ड 140 एमएम बारिश हुई। जोकि चार सालों में पहली बार इतनी अधिक हुई थी, चार वर्ष पहले राई ब्लॉक में 117 एमएम बारिश हुई थी। सोनीपत ब्लॉक में 112 एमएम, खरखौदा में 54 एमएम, गोहाना में 12 एमएम, खानपुर कलां में 40 एमएम व गन्नौर में 52 एमएम बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तापमान में कमी बनी रहेगी।
घरों और दुकानों में घुस गया पानी
बारिश से लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया। शहर के शनि मंदिर अंडर ब्रिज क्षेत्र के आसपास पुरखास रोड, ककरोई चौक, गीता भवन चौक क्षेत्र में तो दुकानदारों ने अपनी दुकाने ही बंद रखी। जिसकी वजह से व्यापार भी प्रभावित रहा। ककरोई चौक के पास मेडिकल स्टोर में पानी भरने से दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
वाहन चालकों को हुआ नुकसान
रक्षा बंधन पर्व के चलते बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों में घरों से बाहर निकले थे। शहर में हालात तालाब की तरह बने थे। तीन से चार फुट तक पानी में वाहन फंस गए। एम्बुलेंस को भी मशक्कत से निकालना पड़ा। वाहन बंद होने से चालकों को मैकेनिक के पास हजारों रुपये खर्च करने पड़े। कई वाहनों को सडक़ से हटाने के लिए क्रेन बुलाई तो कई युवकों ने वाहनों को धकेलकर निकालने के 500 रुपये तक लिये।