• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News : अब डायग्नोस्टिक एक्सरसाइज से मापा जाएगा बच्चों का गणित-हिंदी का ज्ञान

Haryana News

  • दूसरी-तीसरी कक्षा के बच्चों की दो होगी हिंदी और गणित की परीक्षा
  • शिक्षा विभाग के आदेश, 15 व 16 सितम्बर को एक्सरसाइज होगी

Haryana News : भिवानी। अब शिक्षा विभाग डाइग्नोस्टिक एक्सरसाइज (परीक्षा नहीं) के जरिए दूसरी व तीसरी क्लास के बच्चों का गणित व हिंदी भाषा का ज्ञान मापेंगे। विभाग की दो दिन की डायग्नोस्टिक एक्सरसाइज 15 व 16 सितम्बर को होगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने कहा कि 15 सितम्बर को हिंदी भाषा में शब्द,वाक्य, एवं अनुच्छेद, पठन, निपुण आदि के आधार पर बच्चों से प्रशन पूछे जाएंगे। अगले दिन गणित विषय में संख्या पहचान, जोड़, घटा व निपुण के अनुसार गुणा आदि पूछी जा सकती है। इस बारे में शिक्षक भी अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे।

चौथी से 8वीं तक के बच्चों की छमाही परीक्षा

शिक्षा विभाग ने चौथी से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों की छमाही परीक्षा के आयोजन का शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत 24 अक्टूबर को चौथी क्लास का अंग्रेजी, पांचवीं क्लास का अंग्रेजी, छठी क्लास का सोशल साइंस, सातवीं का हिंदी व आठवीं क्लास का चित्रकला या गृह विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। इसी तरह 25 अक्तूबर को चौथी क्लास का हिंदी, पांचवीं का हिंदी, छठी का गणित, सातवीं का चित्रकला, आठवीं का विज्ञान, 27 को चौथी का गणित, पांचवीं का गणित, छठी का हिंदी, सातवीं का अंग्रेजी, आठवीं का गणित, 28 को चौथी का ईवीएस, पांचवीं का ईवीएस, छठी का अंग्रेजी, सातवीं का विज्ञान, आठवीं का हिंदी, 29 को चौथी व पांचवीं क्लास के बच्चों का नियमित क्लास शुरू, इसी दिन छठी क्लास संस्कृत, सातवीं का गणित, आठवीं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 30 अक्तूबर को छठी का विज्ञान, सातवीं का संस्कृत, आठवीं का सोशल साइंस तथा 31 अक्तूबर को छठी का चित्रकला, सातवीं का सोशल सांइस, आठवीं का संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *