haryana news
- -हेडमास्टर की तरफ बढ़ा तो अन्य शिक्षकों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
- -हेडमास्टर को दी धमकी, आज जिंदा नहीं छोड़ूंगा, स्कूल में मची अफरा-तफरी
- -आरोपित ने स्कूल के हेड मास्टर की कार को किया क्षतिग्रस्त
- -पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार
haryana news : यमुनानगर। व्यासपुर थाना क्षेत्र के गांव छोली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने एक छात्र की पिटाई कर दी। इसके बाद छात्र का पिता गंडासा लेकर स्कूल में पहुंच गया और हेडमास्टर को जान से मारने की धमकी दी। आरोपित ने स्कूल में खड़ी हेडमास्टर की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब वह हेड मास्टर के कार्यालय की तरफ भागा तो अन्य अध्यापकों ने उसे पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। व्यासपुर थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित व्यक्ति को काबू कर लिया।
नशे में था आरोपित
राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोली में उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव का व्यक्ति हाथ में गंडासा लेकर स्कूल पहुंचा। बताया जा रहा है कि आरोपित ने शराब पी हुई थी। इस दौरान उसने जमकर हुड़दंग मचाया। व्यक्ति से डर कर सभी बच्चे इधर उधर भागने लगे। इस दौरान आरोपित ने स्कूल में खड़ी हेडमास्टर की कार को गंडासा मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
स्कूल में मचाया हुड़दंग
आरोपित की पहचान गांव छोली निवासी जसमिंदर सिंह के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित का लड़का स्कूल में पढ़ता है। टीचर्स द्वारा बच्चे को किसी बात के लिए डांट दिया। यह बात बच्चे ने अपने पिता जसमिंदर सिंह को बता दी। इसके बाद जसविंदर तभी से स्कूल टीचरों को देख लेने की धमकी दे रहा था। शनिवार को वह स्कूल में पहुंचा तो हेडमास्टर ने उसे वहां से घर जाने के लिए कहा। तैश में आकर घर से गंडासा उठाकर लाया और स्कूल में घुसकर हुड़दंग मचाने लगा।
https://vartahr.com/haryana-news-in-…nd-broke-the-car/