• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana news

  • -चोर सीसीटीवी में कैद, पुलिस की टीमें जांच में जुटी
  • -दुकान के सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया
  • -गठरियों में बांधकर ले गए सोने-चांदी के आभूषण

नूंह। जिले के पिनगवां कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित मैसर्स हरिओम ज्वेलर्स की दुकान से शनिवार – रविवार की बीती देर रात नकाबपोश हथियारों से लैस अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर करोड़ों रुपये के सोने – चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस वारदात की सूचना दुकान मालिक को सुबह मिली जिसके बाद पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

दुकान मालिक हरिओम पुत्र नत्थीलाल ने बताया कि मुख्य रूप से चांदी का सामान चोरी किया गया है, हालांकि कुल नुकसान करोड़ों में होने का अनुमान है। यह वारदात करीब साढ़े तीन बजे रात को अंजाम दी गई। चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे कर उसे अंधा कर दिया, लेकिन पास के अन्य कैमरों में करीब आधा दर्जन चोर साफ दिखाई दे रहे हैं, जो जेवरात लेकर अनाज मंडी की तरफ भागते नजर आ रहे हैं। अनुमान है कि चोरों की कुल संख्या दर्जन भर के आसपास हो सकती है।

Haryana news

डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम पहुंची

चोरी की सूचना मिलते ही डीएसपी पुनहाना जितेंद्र सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम बुलाई। दुकान के बाहर तंग गली में भारी भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पिनगवां थाना पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर और उसके आधार पर शुरुआत में जुटाए सबूत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chori

व्यापारियों में दहशत का माहौल

इलाके में चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस वारदात की जांच के लिए टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है और पूरी तरह से अभी यह भी आकलन नहीं किया गया है कि कितने के आभूषण दुकान से चोरी किए गए हैं, लेकिन यह जरूर है कि यह एक बड़ी वारदात हुई है और व्यापारियों में दहशत है। पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि जल्द ही इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

सीसीटीवी में 6 संदिग्ध दिखाई दिए

वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि बड़ी वारदात हुई है। जिसमें सीसीटीवी वीडियो में पता चला है कि 6 संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। हादसे के बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, कुल कितने रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं, इसका आकलन किया जा रहा है। फिलहाल गलियों में पुलिस की तरफ से गस्त बढ़ाया जाएगा, उन्होंने लोगों से सहयोग करने का अपील की है। ज्यादा से ज्यादा बाइक राइडर लगाई जाएगी। जांच के लिए तीन अलग – अलग टीमें लगा दी गई हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कई टीमें चोरी की बड़ी वारदात को सुलझाने में जुटी हुई हैं। लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *