Haryana News
- तीन बदमाशों ने पहले मोबाइल छीना और पीछा करने लगी तो झाड़ियों में ले जाकर किया रेप
- पीड़िता का आरोप : दो युवकों ने पकड़ा और तीसरे ने किया दुष्कर्म
- आसौदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
Haryana News : बहादुरगढ़। रोहद में मंगलवार की सुबह एक प्रवासी युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया। यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहले तो पीड़िता से मोबाइल छीना और जब वह पीछा करने लगी तो झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आसौदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करीब 22 वर्षीय पीड़िता मूलत: उत्तर प्रदेश से है। फिलहाल रोहद में अपने पति के साथ रहती है। मंगलवार की सुबह वह कच्चे रास्ते से होते हुए अपने पति के पास फैक्ट्री जा रही थी। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उसका मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और पास की झाड़ियों में ले गए। पीड़िता के अनुसार, दो युवकों ने उसे दबोचकर रोके रखा, जबकि तीसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। वह जब चीख रही थी तो तो वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसके बयान लिए गए। पीड़िता गहरे सदमे में है और अभी अधिक जानकारी देने की स्थिति में नहीं है। मंगलवार देर शाम तक आरोपियों का कुछ सुराग नहीं लग पाया था। पुलिस की कई टीमें मामले में छानबीन कर रही हैं। जल्द ही वारदात सुलझाने का दावा किया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पीड़िता के बयान के आधार पर आसौदा थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर यह वारदात सुलझाई जाएगी।
– डॉ. राजश्री सिंह, पुलिस कमिश्नर, झज्जर