• Tue. Oct 14th, 2025

Haryana News : हिसार एयरपोर्ट से 12 को उड़ेगी जयपुर के लिए फ्लाइट, टिकट बुकिंग शुरू

Haryana News

  • डीजीसीए ने दी मंजूरी, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
  •  हर शुक्रवार को उड़गी फ्लाइट, किराया 2300 रुपये
  •  यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जयपुर जाना आसान

Haryana News : हिसार। डीजीसीए ने महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से जयपुर के लिए फ्लाइट को मंजूरी दे दी है। अब 12 सितंबर से हिसार-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए अलायंस एयर ने वेबसाइट पर टिकट बिक्री शुरू कर दी है। डीजीसीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार हिसार व जयपुर के बीच हवाई सेवा 12 सितंबर से शुरू होगी और हर शुक्रवार को यह सेवा रहेगी। शेड्यूल के अनुसार 12 सितंबर को सुबह 11:10 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 12:10 बजे हवाई जहाज हिसार पहुंचेगा और यहां से शाम 5:35 बजे उड़ान भरकर 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगा। इसके लिए टैक्स सहित 2300 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इसमें सीट बुकिंग का चार्ज अलग से लगेगा।

दिल्ली के लिए पहले ही शुरू हो चुकी उड़ान

हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट पहले की शुरू हो चुकी हैं। जयपुर फ्लाइट से राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को फायदा होगा। सड़क से जयपुर पहुंचने में 3 घंटे लगते थे, वहीं फ्लाइट से करीब 4 घंटे की बचत होगी। हवाई यात्रा शुरू होने से सवा से डेढ़ घंटे में ही जयपुर का सफर पूरा हो सकेगा।

हिसार से चंडीगढ़ का समय बदला

हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट अब हर सोमवार और बुधवार सुबह 10 बजे जाएगी जो 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से उड़ेगी और सुबह 9:40 बजे हिसार पहुंचेगी। पहले हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार उड़ान भरती थी। यह दोपहर 3:20 बजे हिसार से उड़ती थी और 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचती थी। इसी तरह वापसी में यह फ्लाइट शाम 4:55 बजे उड़ती थी और 5:55 बजे हिसार पहुंचती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *