Haryana News
- नीम करौली बाबा के दर्शन को निकला था परिवार, पांच घायल
- केजीपी पर जाखौली टोल प्लाजा के पास हुआ भीषण हादसा
Haryana News : सोनीपत। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार परिवार नैनीताल स्थित नीम करौली बाबा के कैंची धाम में दर्शन के लिए जा रहा था। कार की टक्कर सड़क पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी से हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राई थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन खड़ा करने के आरोप में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव सिसाना निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह अपने पिता धर्मबीर कौशिक (61), मां प्रेमा, बेटी अविका (5), दूसरी बेटी नाविका, बहन पूजा, गांव दीपालपुर निवासी बहन मीनाक्षी और भांजे भार्गव (4) के साथ कार से कैंची धाम के लिए निकले थे। जैसे ही वे जाखौली टोल प्लाजा के पास पहुंचे, उनकी कार सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इनकी जान गई
हादसे में धर्मबीर कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चार वर्षीय भार्गव को गंभीर हालत में दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। उधर, अविका की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई।
ये लोग घायल
दुर्घटना में नरेश की मां प्रेमा, बहनें मीनाक्षी व पूजा और बेटी नाविका भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सिसाना और दीपालपुर गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं सड़क पर खड़ी पिकअप के चालक के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।