• Sat. Oct 25th, 2025

Haryana News : कनाडा भेजने के नाम पर लीबिया में बंधक बनाए गए 5 युवकों किया सकुशल रेस्क्यू

Haryana News

  • -स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल ने की कार्रवाई
  • -एक आरोपी को किया गिरफ्तार
  • -करीब 70 लाख ले चुका था आरोपी

कैथल। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल की टीम ने पांच युवाओं को कनाडा भेजने के नाम पर लीबिया में बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने पांचों भारतीय युवाओं को सकुशल रेस्क्यू किया है। एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव फरीयाबाद निवासी सुरेश कुमार, रामबीर व गांव बड़सीकरी खुर्द निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत अनुसार वे उनके पुत्र आदित्य, विक्रांत व सुमित को विदेश भेजना चाहते थे। जिनकी गांव गाजूवाला जिला फतेहाबाद निवासी मंजीत जो टोहाना में ‘मास्टर विजन” नाम से आइलेट्ा/पीटीई सेंटर चलाता है, के माध्यम से युवकों की मुलाकात गांव साधनावास, जिला फतेहाबाद निवासी मान सिंह से हुई थी। जो मान सिंह ने प्रत्येक युवक को 26 लाख में कनाडा भेजने की बात हुई। युवकों को कनाडा भेजने का झांसा देकर मान सिंह 10 सितंबर को दुबई की टिकट करवाकर अपने साथ ले गया और कहा की कनाडा का वीजा दुबई से लगवाएगा। 11 सितंबर को वे सभी दुबई से लिबिया रवाना हो गए। लीबिया में रहने व खाने के खर्च के नाम पर उनसे 30250 दिरहम मांगी गई।

29 सितंबर तक परिवारजनों की विदेश गए बच्चों से बात होती रही। कुछ समय बाद एक अली नामक व्यक्ति ने पीड़ित परिवारों से संपर्क कर फिरौती की मांग की। जो बार बार फोन करके पैसों की मांग करते रहे। जिस बारे थाना राजोद में मामला दर्ज कर लिया गया।

एसडीयू को सौपी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए जो एसपी उपासना द्वारा उपरोक्त मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल को सौंपी गई। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद व एएसआई तरसेम सिंह द्वारा तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तथा विदेश मंत्रालय, दूतावास व अन्य एजेंसियों के सहयोग में लीबिया में बंधक बनाए गए 5 भारतीय युवकों को सकुशल रेस्क्यू करवाया गयो। रेस्क्यू होने वाले लड़कों में तीन लड़के उपरोक्त जिला कैथल से तथा दो लडके फिरोजपुर (पंजाब) से गुरर्जेंट सिंह व जसनप्रीत सिंह थे।

यूं किया रेस्क्यू

स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा पीड़ितों को छुडवाने के लिये लोहिया के डॉकरों व भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया। पीड़ितों के परिजनों से प्रारम्भ में आरोपीगण द्वारा 3 से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पीड़ित के परिजन लीबिया के डोकंरों व आरोपीगण को करीब 60 से 70 लाख रुपये भी दे चुके थे लेकिन पुलिस टीम द्वारा पीड़ितों के परिजनों के साथ मिलकर लीबिया के डोंकर के साथ बातचीत करके लड़कों को आरोपीगण के चंगुल से निकाला गया। कैथल जिला के तीनों युवकों को 23 अक्तुबर को दिल्ली एयरपोर्ट से सकुशल रिसीव किए। 24 अक्तूबर को आरोपी मान सिंह को गोहाना बाईपास सोनीपत के पास से काबू किया गया जो पंजाब निवासी दोनों युवकों को अपने घर छोड़ने जा रहा था। जो मान सिंह योजनाबद्ध तरीके से सभी पांचो लडकों को उसके पाकिस्तान के एक दोस्त अली के साथ बात चीत करके दुबई के रास्ते लिबिया ले गया था। उसने खुद का भी अपहरण होने का नाटक किया ताकि साथ गए लडकों में से किसी को कोई शक नहीं है। पंजाब निवासी गुरजैंट सिंह व जसनप्रित सिंह मान सिंह के रिश्तेदारी में से पडते थे।

अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए युवकों के नुकसान की भरपाई करना चाहता था

आरोपी मान सिंह से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 2022 से अपने साथ अली के साथ मिलकर युवको को डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजने का काम करता था। जो अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए युवकों के कारण उन दोनों को करीब 2-3 करोड़ को नुकसान हुआ। नुकसान की भरपाई के लिए दोनों ने मिलकर युवकों को योजनाबद्ध तरीके से बंधक बनाकर फिरौती मांगना शुरू कर दिया। फिरौती की राशि में से अली 65% व मानसिंह का 35% हिस्सा था। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का अदालत से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया हैं। एसपी ने आमजन से अपील की कि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी एजेंट या व्यक्ति को पैसे देने से पहले उसकी वैधता अवश्य जांच लें तथा ऐसे किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *