• Sat. Dec 20th, 2025

Haryana

  • पाया बेस्ट ऑफ नेशन अवॉर्ड और बेस्ट ऑफ एशिया में तीसरा स्थान प्राप्त
  • राजकीय आईटीआई महिला कैथल की छात्रा हैं मुस्कान

नरेश पंवार. कैथल

राजकीय आईटीआई महिला कैथल की छात्रा गांव दीवाल की बेटी मुस्कान ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर वर्ल्ड स्किल्स एशिया 2025 में सिल्वर मैडल हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। मुस्कान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड स्किल्स एशिया 2025 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल तथा बेस्ट ऑफ नेशन अवॉर्ड और बेस्ट ऑफ एशिया में तीसरा स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतियोगिता ताइपे सिटी, ताइवान (चीन) में 27 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित हुई। इसमें 39 देशों की टीमों ने भाग लिया था।

मुस्कान के पहुंचने पर गांव दीवाल के लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और डीजे के साथ मुस्कान की गांव में लेकर पहुंचे। यहां पर आईटीआई महिला के प्रधानाचार्य सुरेंद्र गिल और वर्ग अनुदेशक सुदेश कुमारी ने भी छात्रा का स्वागत किया। मुस्कान ने अपनी शुरूआती शिक्षा कैथल के सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुबपुर (कैथल) से प्राप्त की, जहाँ उन्होंने कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक पढ़ाई की। इसके कैथल की राजकीय महिला आईटीआई में कोर्स किया। इसके उपरांत उसने पेंटिंग और स्किल के बारे में रूचि लेकर कई जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते।

मुस्कान के पिता जयनारायण बिजली निगम में ड्राइवर के पद पर हैं और मां गृहिणी हैं। जयनारायण की तीन बेटियां और एक बेटा हैं। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी मुस्कान के पिता ने बताया की मुस्कान ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया हैं। शुरू से ही इसकी रूचि पेंटिंग और होम डेकोर में थी जिसके बाद इसने लगातार मेहनत की। सबसे पहले इसने जिले स्तर पर मैडल जीता था लेकिन उसके बाद लगातार राज्य और नेशनल में भी मेडल जीते। अब इंटरनेशनल मेडल जीतकर अपनी नई पहचान बनाई है। पिता जयनारायण ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती बल्कि अगर उनको साथ दें तो वे पिता का मान बढ़ाने में पीछे नहीं रहतीं।
यह पुरस्कार मुस्कान को प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्रालय, एनएसडीसी और उद्योग विशेषज्ञों के सहयोग से मिला। भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में कुल 1 रजत, 2 कांस्य और 3 मेडैलियन फॉर एक्सीलेंस हासिल किए। कैथल की मुस्कान की यह सफलता युवा पीढ़ी, विशेषकर बेटियों, को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *