Haryana
- कई दिन से बंद पड़ी थी घर के पानी की नाली
- नाली खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए
Haryana : रोहतक। गांव माजरा में बुधवार सुबह सीवर के मेनहोल में गिरने से पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पीजीआई में पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिए। मृतकों की पहचान गांव माजरा निवासी महाबीर सिंह और उनके 2 बेटे दीपक और लक्ष्मण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आशंका है कि सीवर में जहरीली गैस चढ़ने से तीनों की मौत हुई है।
सीवर का ढक्कन हटाते समय हादसा
यह हादसा घर के बाहर गली में सीवर का ढक्कन हटाते समय हुआ। पहले सीवर में एक बेटा गिरा। उसे बचाने के लिए भाई और पिता भी सीवर में उतर गए, लेकिन वापस नहीं आ पाए। महाबीर की पत्नी संतोष देवी ने कहा कि घर की नाली कई दिनों से बंद पड़ी थी, जिसके कारण घर में पानी की निकासी को लेकर बहुत परेशानी हो रही थी। इसलिए मेरा बेटा लक्ष्मण सीवर का ढक्कन खोलने के लिए चला गया। ढक्कन खोलते ही वह सीवर में गिर गया। गिरते ही पिता भागे और वे भी जा गिरे। इसके बाद आखिर में उन दोनों को बचाने के लिए दीपक भी सीवर में उतर गया। वह उन दोनों को नहीं बचा सका और खुद भी सीवर में ही दम तोड़ दिया।