Haryana Cabinet
- हरियाणा मंत्री समूह की बैठक में कईं अहम फैसलों पर मुहर
- ऐतिहासिक गुरुद्वारे को दी जमीन, किसानों को राहत
- शहीद के आश्रितों को नौकरी का फैसला, पुलिस कर्मियों को भी दिया गया तोहफा मिलेगा दस दिन की जगह 20 दिनों का यात्रा भत्ता
Haryana Cabinet : चंडीगढ़। हरियाणा मंत्री समूह की अहम बैठक में प्रदेश सरकार ने कईं अहम फैसलों पर मुहर लगाई है। शहीदों के परिवारों की शहादत का सम्मान करते हुए दो परिजनों को नौकरी देने का फैसला लिया गया। सिरसा के प्रसिद्ध गुरुद्वारा चिला साहिब को 70 कैनाल आठ मरला जमीन दिए जाने का फैसला लिया गया है। पुलिस कर्मियों को मिलने वाला यात्रा भत्ता 20 दिनों का मिलेगा। स्टांप विक्रेताओं को भी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में 19 एजेंडों पर पर मुहर लगाई गई है। बैठक के बाद में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद मीडिया को जानकारी दी। सीएम ने बताया कि आज ही के दिन गुरुद्वारा कमेटी को मालिकाना हक देने का फैसला हुआ है। यह जमीन 70 कैनाल 8 मरला है, इस दिन गुरु नानक देव जी ने वहां पर कदम रखे थे। इसके अलावा दो शहीद परिवारों की आश्रितों को नौकरी देने का फैसला लिया गया है। जिसमें शहीद कपिल कुंडू की बहन काजल को रोजगार विभाग में और शहीद सत्यवान की बहन मंजू रानी को मौलिक शिक्षा विभाग में लिपिक की नौकरी दी गई है।उन्होंने बताया कि भाजपा के शासनकाल में अनुकंपा के आधार पर कुल 371 नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल की याद दिलाई औऱ कहा कि मात्र छह शहीद परिवारों के परिजनों को नौकरी दी गई थी। सरकार ने एमआईटीसी, एचएमटी और कोऑपरेटिव बैंकों के जिन कर्मियों को पेंशन नहीं मिल रही अथवा बेहद ही कम मिल है, इस तरह के लोगों को तीन हजार प्रतिमाह देने का फैसला हुआ है। बैठक में वीर शहीद सम्मान योजना को मंजूरी दी गई है।
पीपीपी में सुधरवा सकेंगे इनकम
सरकार ने आमजन से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला लिया है। ऐसे परिवार जो परिवार पहचान पत्र (PPP) में इनकम कम व ज्यादा करवाना चाहते हैं उनको अब धक्के खाने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों की इनकम ज्यादा हो गई थी और वह कम करवाना चाहते हैं वे सभी लोग समाधान शिविर में जाकर फॉर्म को स्वयं सत्यापित करके अपनी इनकम कम करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएससी सेंटर की गलतियों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मगर इसे देखते हुए लोगों को सहूलियत दी जा रही है। वह खुद फार्म में अपनी आय भरकर दे सकेंगे।
ये भी निर्णय
-दो शहीदों के परिवारों और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का फैसला किया गया। शहीद सिपाही सत्यवान की बहन मंजू रानी को मौलिक शिक्षा विभाग में लिपिक के रिक्त पद पर और शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की बहन काजल को रोजगार विभाग में सहायक रोजगार अधिकारी (ग्रुप-बी) के पद पर नौकरी दी।
-पंजीकृत स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा गैर न्यायिक और न्यायिक स्टाम्पों की बिक्री सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की मंजूरी दी।
– राज्य में चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ‘सरकारी मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में संविदा संकाय सदस्यों की नियुक्ति नीति 2023’ को मंजूरी दी है। इससे राज्य में खोले जा रहे नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
-सभी पुलिसकर्मियों के लिए, चाहे वे किसी भी स्थान पर तैनात हों, दैनिक भत्ता बढ़ाकर महीने में 20 दिन करने को मंजूरी दी गई। इस निर्णय से पुलिस स्टेशनों पर तैनात पुलिसकर्मियों की तर्ज पर सभी पुलिसकर्मी अधिकतम 20 दिन का दैनिक भत्ता लेने के पात्र होंगे। पहले पुलिस कर्मियों को 10 दिन का भत्ता दिया जाता था।
-गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब सिरसा को 77 कनाल 7 मरला तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सिरसा को 6 कनाल 9 मरला भूमि हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह जमीन पहले रेवेन्यु डिपार्टमेंट के नाम थी। अब इस जमीन को गुरुद्वारा कमेटी के नाम किया जाएगा।
-किसानों के लिए कृषि नलकूपों का लोड स्वेच्छा से बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब इच्छुक किसान अपने नलकूलों का लोड बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
-कॉपरेटिव, एमआईटीसी, एचएमटी के कर्मचारियों को सरकार द्वारा 3 हजार रुपए प्रतिमाह के भत्ते देगी।
– ठेकेदारों को बीएमडी राशि जमा करने से छूट प्रदान की है।
Permalink: https://vartahr.com/haryana-cabinet