Haryana Board
- -दो अप्रैल से शुरू होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
- -चैयरमैन बाेले, ऑफ लाइन होगी उत्तरपुस्तिकाओं की मार्किंग
Haryana Board : भिवानी। पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के दरम्यान सीनियर सकेंडरी और सेंकेडरी कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन व रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय कर दी। दो अप्रैल से उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 मई तक रिजल्ट घोषित होगा। हालांकि अभी शिक्षा बोर्ड ने इन तारीख को टनटेटिव तय किया है,लेकिन इन तिथियों को फाइनल तारीख मानकर शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि 15 मई तक रिजल्ट घोषित होने के बाद 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के अगली क्लास में दाखिले को लेकर यह फैसला लिया है। शिक्षा बोर्ड ने चल रही परीक्षाओं के बीच में मार्किंग व रिजल्ट घोषित करने का शैडयूल तय किया है। अब से पहले मार्किंग का शैडयूल तो तय हो जाता था,लेकिन रिजल्ट का शैडयूल अभी तक नहीं हुआ था। पहली बार शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की डैडलाइन तय की है। अगर बोर्ड प्रशासन इस तय तिथि पर रिजल्ट घोषित कर देता है तो उसके लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धी होगी। क्योंकि परीक्षा खतम होते ही विद्यार्थियों को अपनी प्रफोर्मेंस जानने की जिज्ञासा लग जाती है। अगर पहले कोई तिथि या तारीख तय हो जाती है तो विद्यार्थियों को जानकारी हो जाएगी कि उनका रिजल्ट इस तारीख को निकल जाएगा। साथ ही वे अगली क्लास में दाखिला पाने का शैडयूल भी इसी के आधार पर तय कर सकेंगे। यहां यह बताते चले कि मई माह से हायर एजुकेशन व तकनीकी एजुकेशन में दाखिलें की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। बारहवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थी अगली क्लासों में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।
उपमंडल स्तर पर भी होगी मार्किंग
बताते है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तय समय सीमा के भीतर रिजल्ट घोषित करने के लिए जिला मुख्यालयों पर मार्किंग सेंटर स्थापित किए है। इनके अलावा बड़े उपमंडलों पर भी इस बार मार्किँग सेंटर स्थापित किए गए है। ताकि उत्तरपुस्तिकाओं की मॉर्किंग का कार्य जल्दी व पारदर्शिता आ सके। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने मार्किंग सेंटर भी स्थापित कर दिए है। यहां यह बताते चले कि इस बार शिक्षा बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं की मार्किंग मन्युअल तरीके से करवाने जा रहा है। जिसके लिए शिक्षकों की डयूटी भी तय की जा रही है।
पहले घोषित तिथि पर रिजल्ट घोषित हुआ तो बन जाएगी मिसाल
अभी तक विश्वविद्यालय भी रिजल्ट घोषित करने का कैलेंडर नहीं बना पा रहे,जबकि वहां पर विद्यार्थियों की संख्या गिनती की होती है,लेकिन शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट घोषणा को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया और तय समय में रिजल्ट निकाल दिया तो सभी छोटी बड़ी शिक्षण संस्थाओं के लिए बोर्ड मिसाल बन जाएगा। क्योंकि सीनियर सेंकेडरी व सेंकेडरी क्लास के कई लाख विद्यार्थी परीक्षा देते है। उनकी उत्तरपुस्तिकाओं की मार्किंग करवाना तथा रिजल्ट तैयार करवाना बहुत बड़ी बात है। शिक्षा बोर्ड इस मुकाम को हासिल कर लेता है तो सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
क्या कहते है शिक्षा बोर्ड चेयरमैन
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन (प्रो.) डॉ पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड रिजल्ट का कैलेंडर जारी किया है। ताकि परीक्षार्थियों को परेशान ना होना पड़े। मार्किंग के लिए 2 अप्रैल कि तारीख् फिक्स कर दी गई है। इसके बाद 15 मई के आसपास रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही बोर्ड चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि किन्हीं कारणों से जो परीक्षा रद्द हुई है वह परीक्षा 29 मार्च को जिला स्तर के सेंटर्स पर करवा ली जाए।
https://vartahr.com/haryana-board-10…l-come-by-may-15/