• Mon. Feb 24th, 2025

Gwalior : चोर की चिट्ठी से ग्वालियर पुलिस हैरान, लिखा हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे, लोगों में ‘दहशत’

Byadmin

Feb 21, 2025

Gwalior

  • -एक साल से पॉश कॉलोनी पर चोरों का धावा
  • -गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले
  • -चोर की धमकी भरी चिट्ठी के बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से मदद मांगी

Gwalior : ग्वालियर। एक अज्ञात चोर ने शहर की एक पॉश कॉलोनी वासियों को एक चिट्ठी भेजकर चेतावनी दी है कि मैं एक चोर हूं। मुझे चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा। हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे। चोर की धमकी भरी चिट्ठी के बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस चिट्ठी और अज्ञात चोर की जांच पड़ताल में जुटी है। ग्वालियर शहर की पॉश कॉलोनी सूर्य विहार में पिछले एक साल से अज्ञात चोरों का आतंक बना हुआ है। यहां के लोग चोरों के आतंक से इस कदर डरे हुए हैं कि उन्हें रात को जागना पड़ता है। चोरों से परेशान कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बीते दिनों चोरों ने एक बार फिर से कॉलोनी में दस्तक दी थी। चोरों की आहट सुनने के बाद उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने पलटवार करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

कॉलोनी की सुरक्षा बढ़ा दी गई

इस मामले में पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोर के द्वारा भेजी गई धमकी भरी चिठ्ठी की जानकारी उन्हें मिली है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सीएसपी राजीव जांगले का कहना हैं कि किसी अज्ञात चोर ने यह चिट्ठी भेजी है। पूरी कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि चिट्ठी लिखने वाला कौन है और इसके पीछे की कहानी क्या है।

https://vartahr.com/gwalior-gwalior-…eople-will-panic/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *