• Sun. Oct 12th, 2025

Gurugram : कंपनी के तकनीकी प्रमुख ने शाफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी का गोंटा गला, फिर लगाया फंदा

Gurugram :

-प्रयागराज यूपी का रहने वाले अजय अग्रहरी व पश्चिमी बंगाल की स्वीटी शर्मा ने तीन साल पहले की थी शादी
-पिछले दो साल से मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टॉवर 7 में 13वें फ्लोर पर रह रहे थे दोनों

Gurugram । हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आपनी विवाद के बाद इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की पहले चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वीडियो भी भेजा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौंके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीम ने मौके की जांच की। इस दौरान पता चला कि महिला का गला दुपट्टे से घोटा गया था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक उत्तर प्रदेश और महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। दोनों की 3 साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। युवक यूपी

पति कंपनी में मैनेजर तो पत्नी थी शॉफ्टवेयर इंजीनियर

अजय गुरुग्राम की कैपजेमिनी इंजीनियरिंग कंपनी में तकनीकी प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। स्वीटी भी गुरुग्राम की ही नोकिया आरएंडडी में कंपनी में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी

। उनका वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। अजय ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज से इंजीनियरिंग की डिग्री की थी। इसके बाद वहीं से कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री भी की। मृतकों की पहचान अजय अग्रहरी (30) और स्वीटी शर्मा (28) के रूप में हुई है। अजय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी। 3 साल पहले दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी।

दोस्त को भेजा वीडियो, सुसाइड करने की बात कही

पिछले 2 साल से दोनों मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर 7 में 13वें फ्लोर पर रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, अजय के दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसके पास 5 बजे अजय का वीडियो आया था। उसमें अजय सुसाइड करने की बात कर रहा था। वीडियो में देख ऐसा लग रहा था, जैसे दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ है। दोस्त ने बताया कि पहले भी अजय ने झगड़े की जानकारी उसे दी थी।

वीडियो देख पुलिस मौके पर पहुंचे

अजय के दोस्त से सूचना मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों के शव एक कमरे में पाए गए। महिला का शव नीचे जमीन पर पड़ा था, जबकि युवक का फंदे से लटका हुआ था। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फंदे से खुद आत्महत्या कर ली। एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीमों ने मौके की जांच की।

https://vartahr.com//

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *