• Sun. Dec 1st, 2024

Geeta Jayanti : शिल्पकार सिराज के स्टॉल पर शिल्क साड़ियों की धूम

स्टॉल नंबर 295 पर शिल्पकार सिराज ।स्टॉल नंबर 295 पर शिल्पकार सिराज ।

Geeta Jayanti

  • एक दर्जन से ज्यादा विरायटी के रखें हैं साडी और सूट
  • 1000 से लेकर 5000 तक के सूट और साडियां स्टाल पर
  • स्टॉल नंबर 295 पर शिल्पकार सिराज ने सिल्क शिल्पकला को सजाया

 

Geeta Jayanti : कुरुक्षेत्र। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में शिल्प का सिराज बिहार के गांव भागलपुर से महिलाओं के लिए शिल्क की साडियां, सूट और दुपट्टद्दे बनाकर लाए है। इस महोत्सव में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के सूट और साडियां लाए हैं। अहम पहलु यह है कि जब से गीता जयंती शुरू हुई है तब से शिल्पकार महोत्सव में पहुंच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के शिल्प मेले में स्टॉल नंबर 295 पर शिल्पकार सिराज ने सिल्क शिल्पकला को सजाया है। शिल्पकार सिराज ने बातचीत करते हुए कहा कि जब से गीता जयंती शुरू हुई है तब से बिहार से सिल्क की साडी, सूट और दुपट्टे की शिल्पकला को लाए है।

मटका सिल्क भी मौजूद

मटका सिल्क, टसर सिल्क, मुंगा सिल्क, रुआ टसर, टसर मटका,कोटन सिल्क, खादी निलन, दुपट्टद्दे सहित अन्य विरायटियों को रखा है। इस समय उनके पास 100 रुपए से लेकर 1500 और फिर 5 हजार रुपए की कीमत तक के उत्पादों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव उनके लिए खास है पिछले वर्ष महोत्सव में लगभग 5 लाख रुपए का सिल्क का सामान बेचा और यहां की बेटियां और महिलाएं उनके सिल्क के सूट, साडियों और दुपट्टद्दों को बडे़ चाव से खरीदती है।

https://vartahr.com/geeta-jayanti-si…man-sirajs-stall/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *