Fraud
- गुरुग्राम में शेयर ब्रोकर का काम करने वाले प्रदीप का घर खंगाला
- खेतों में बने मकान पर पहुंची एजेंसी की टीम, 7 घंटे तक जांच
- सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान रहे मौजूद
Fraud : बाढड़ा/चरखी दादरी। जीतपुरा गांव में रविवार को ईडी की टीम ने क्रिप्टो करंसी मामले में छापेमारी की। यह छापा जीतपुरा में खेतों में बने एक मकान पर छापा मारा गया, मकान मालिक प्रदीप गुरुग्राम में शेयर ब्रोकर का काम करता है।
रविवार को चंडीगढ़ से ईडी की टीम असिस्टेंट डाॅयरेक्टर अभय सिंह की अगुवाई में दो गाड़ियों में सवार होकर जीतपुरा पहुंची। इस दौरान टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। मौके पर प्रदीप वहां मौजूद नहीं था। टीम ने उसके परिजनों से बात की और प्रदीप के बारे में जानकारी ली।
सुबह नौ बजे पहुंची टीम
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम रविवार सुबह करीब 9 बजे प्रदीप के खेतों में बने मकान पर पहुंची और करीब 7 घंटे बाद शाम 4 बजे वापस लौटी है। इस दौरान प्रदीप वहां मौजूद नहीं था और उसके परिजनों से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पर क्रिप्टो करंसी को लेकर केस दर्ज था। उसने पूछताछ के दौरान प्रदीप का नाम लिया था, जिसके बाद टीम ने प्रदीप के निवास पर रेड की।
https://vartahr.com/fraud-ed-raids-i…ptocurrency-case/