• Fri. Nov 22nd, 2024

Fraud : ‘बूढ़े से जवान बन जाओ थेरेपी’ से 35 करोड़ ठगे

ठगी का आरोपित दंपति।ठगी का आरोपित दंपति।

Fraud

  • कानपुर के हजारों लोगों को बनाया मूर्ख
  • पुलस ने ठग दंपती को पकड़ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी
  • ऐसा झांसा कि इजराइल से मंगाई मशीन, जो जवान बनाती है

Fraud : कानपुर। आपने अक्सर फिल्मों में कई बार ऐसा देखा होगा कि किसी मशीन में कोई बूढ़ा इंसान जाता है और बाहर आकर वो जवान हो जाता है। हालांकि, ये महज फिल्मों में ही संभव होता है। इसका रियल लाइफ में कोई सरोकार नहीं है, लेकिन इसी कॉन्सेप्ट को लेकर कानपुर में एक दंपती ने शहर के हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया और बूढ़े से जवान करने के नाम पर करीब 35 करोड़ रुपए ठगकर फरार हो गए। कानपुर पुलिस ने फ्रॉड करने वाले इस दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है और इन्हें  पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रही है। शहर के बड़े-बड़े नामचीन चेहरे इस ठगी के शिकार हुए हैं।

राजनेताओं को भी फंसाया

राजनेता से लेकर अधिकारी तक इस गैंग के झांसे में आ गए। दरअसल, कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एक थैरेपी सेंटर खोला गया, जिसमें बुजुर्गों को जवान करने की थैरेपी दी जाती थी। लोगों के बीच इस बात का प्रचार भी किया गया कि इजराइल से इस मशीन को मंगाया गया है, जो 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल के नौजवान में तब्दील कर दिया जाएगा। शिकायतकर्ता रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें रश्मि दुबे और राजीव नाम के दो लोगों ने संपर्क किया था और ऑक्सीजन थैरेपी के बारे में बताया था।

ऐसे की गई ठगी

शिकायतकर्ता रेनू ने बताया कि आरोपियों ने मशीन को इजराइल से 25 करोड़ रुपये में खरीदने की बात कही। दो स्कीमों में 6 लाख और 90 हजार रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही स्कीम से लोगों को जोड़ने पर रिवॉर्ड और 50 आईडी एक साथ जोड़ने वालों को गिफ्ट हैंपर देने की बात कही गई। इस पर उन्होंने 150 आईडी के लिए 9 लाख रुपए और व्यापार को बढ़ाने के लिए खुद के लाखों रुपयए निवेश किए। रेनू के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने लोगों से करीब 35 करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन न तो उन्हें ऑक्सीजन बार दिया गया और न ही एच वॉट (हाईपर बैरोक ऑक्सीजन थेरपी) की सुविधा दी गई।

https://vartahr.com/fraud-35-crores-…to-young-therapy/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *