• Sun. Dec 1st, 2024

Fatehabad Blind Murder : पड़ोसी गांव के फौजी ने की थी युवती हत्या, शव को बोरी में डाल नहर में फेंका

Fatehabad Blind MurderFatehabad Blind Murder

Fatehabad Blind Murder

  1. फतेहाबाद में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी
  2. शादी का दबाव बनाया तो फिल्म देखने के बहाने कार में बैठाया
  3. रास्ते में मार डाला और शव ठिकाने लगाकर ड्यूटी पर चला गया

Fatehabad Blind Murder : करीब 5 माह पहले घग्घर नदी में बोरी में मिले युवती के शव के मामले में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी शनिवार को सुलझ गई। पुलिस ने मामले में पड़ोसी गांव के एक फौजी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवती और फौजी के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती शादीशुदा फौजी पर विवाह के लिए दबाव बना रही थी। इसी कारण फौजी ने चुन्नी और चार्जर की तार से युवती का गला घोटकर मार डाला। यह घटना 4-5 फरवरी की है। युवती की हत्या के बाद आराेपित ने शव को बोरी में डालकर घग्घर नदी में फेंक दिया और खुद ड्युटी पर चला गया।

15 फरवरी को मिला शव

डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने 15 फरवरी को रतिया क्षेत्र से गुजर रही घग्घर नदी में बोरी से युवती शव बरामद किया था। करीब पांच माह बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है और मामले में आरोपित फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। टोहाना के मंघेड़ा निवासी परिवार ने युवती की शिनाख्त उनकी बेटी 24 वर्षीय गोशा के रूप में की थी और बताया था कि उनकी बेटी टोहाना के अस्पताल में स्टाफ नर्स की जॉब करती थी। 4 फरवरी को वह घर से यह कहकर गई थी कि उसकी 24 घंटे की ड्यूटी है। 5 फरवरी को वह वापस नहीं आई तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था।

ऐसे पकड़ा गया आरोपित

टोहाना और रतिया पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पास के ही गांव जाबतेवाला का फौजी रामफल युवती के संपर्क में था। उन्हीं दिनों वह छुट्टी पर गांव आया था। पुलिस को उस पर संदेह हुआ, लेकिन वह अपनी ड्यूटी पर जा चुका था। अब वह जैसे ही छुट्टी पर गांव आया तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और मामले का खुलासा होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एक साथ दोनों स्कूल में पढ़ते थे

पूछताछ में रामफल फौजी ने बताया कि उसकी युवती से मित्रता थी। वह शादीशुदा है। उसने बताया कि दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे। बाद में वह सेना में चला गया और लड़की अस्पताल में नर्स लग गई थी। मित्रता चलती रही। युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसके बाद उसने उसे रास्ते से हटाने की सोची और वह युवती को फतेहाबाद में फिल्म दिखाने के बहाने कार में टोहाना से ले गया। जहां रास्ते में चुन्नी और चार्जर की तार से उसका गला घोंट दिया। शव को बोरी में डालकर घग्घर में फेंक दिया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि गाड़ी चला रहा एक और शख्स भी उसके साथ । पुलिस उसको भी हिरासत में लेगी। मामले में दो-तीन अन्य लोग भी संलिप्त हो सकते हैं।

https://vartahr.com/fatehabad-blind-murder/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *