• Wed. Jun 18th, 2025

Farmer : अब फसलों के बीज के थैलों पर लगेगा बार कोड टैग

Farmer

  • प्रदेश सरकार का अहम फैसला
  • कोड को स्कैन कर बीज के निर्माता से लेकर वजन, क़िस्म (प्रजाति) के बारे में जानकारी मिलेगी
  • सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम, इससे नकली बीज पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी।
  • बार कोड से मिलेगी बीज की पूरी जानकारी
  • नकली बीज पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Farmer : चंडीगढ़। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को बताया कि अब फ़सलों के बीज के थैलों पर बार कोड टैग लगाया जाएगा। इस बार कोड को स्कैन कर बीज के निर्माता से लेकर वजन, क़िस्म (प्रजाति) आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है, इससे नकली बीज पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी। राणा ने बताया कि मंगलवार को विभाग की हाई पावर परचेज कमेटी में इस बार कोड टैग की ख़रीद के लिए एक कंपनी को टेंडर देने की स्वीकृति दी गई है। इस अवसर पर कमेटी में उनके अलावा, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, निदेशक राजनारायण कौशिक, हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेन्सी के निदेशक डॉ. कुलदीप डबास भी उपस्थित थे।

टैग पर बीज से संबंधित पूरी जानकारी दर्ज होगी

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेंसी द्वारा पंजीकृत बीज उत्पादकों को उनके प्रमाणित बीज के आगे बेचने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यह बीज भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उत्पादित किया जाता है। पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उत्पादित बीज को बिक्री के लिए पैक किया जाता है। इस बीज को पैक करते समय उक्त एजेंसी द्वारा जारी एक टैग को बैग पर सिलना होता है। टैग पर बीज से संबंधित पूरी जानकारी दर्ज की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी तक इन टैग को प्रिंट किया जा रहा है और जानकारी को मैन्युअल रूप से दर्ज किया जा रहा है और बीज बैग के साथ सिला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *