• Wed. Oct 15th, 2025

Eye Test : भिवानी परिवार मैत्री संघ के निःशुल्क शिविर में 180 मरीजों की जांच

Eye Test :

  • -40 का होगा लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन, 45 मरीजों की ओरल जांच
  • -अब तक लगाए गए 31 निःशुल्क जांच शिविर
  • -मरीजों का भरोसा दिन ब दिन बढ़ रहा

नई दिल्ली। श्री श्याम बाबा जी की कृपा हो तो हर कार्य पूरा और हर मिशन सफल हो जाता है। ऐसी ही कामयाबी का प्रतिबिम्ब भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के 32वें निःशुल्क आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन (लैंस प्रत्यारोपण) एवं मेडिकल कैम्प में आज देखने को मिला जब मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी, बारी के इंतजार में लंबी लाइनें लगीं और मरीजों को रोगमुक्त करने के बीपीएमएस के मिशन को नई गति मिली। निःशुल्क शिविर में 180 मरीजों की जांच (ओपीडी) की गई। 40 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। कुल मरीजों में से 45 की कैंसर स्क्रीनिंग के तहत ओरल जांच की गई। निःशुल्क शिविर का आयोजन आज बुधवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, भिवानी में किया गया।

मेडिकल रिजल्ट अच्छे आ रहे

भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के संयुक्त सचिव एवं मेडिकल कैंप के संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि शिविर में मरीजों की निरंतर बढ़ती भीड़ बीपीएमएस की सेवा भावना, इसमें आने वाले चिकित्सकों की दक्षता और मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यानी मेडिकल रिजल्ट अच्छे आ रहे हैं, मरीजों की अच्छी देखभाल की जा रही है, कोई शिकायत नहीं आ रही, मरीजों का भरोसा दिन ब दिन बढ़ रहा है। संजय गुप्ता ने बताया कि और अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के निःशुल्क शिविरों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने पर संस्था गंभीरता से विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बीपीएमएस के अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया था मरीजों की भीड़ को देखते हुए निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर को भिवानी के अलावा चरखी दादरी व कुछ अन्य निकटवर्ती जिलों में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

हजारों मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके

संजय गुप्ता ने बताया कि उत्तर भारत की इस प्रमुख सामाजिक संस्था की ओर से अब तक लगाए गए 31 निःशुल्क शिविरों में हजारों मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। बीपीएमएस में जनसेवा, जरूरतमंदों की मदद एवं मरीजों की निःशुल्क सेवा का अखंड क्रम चलता है। संजय गुप्ता ने बताया कि गुरुग्राम के दक्ष विशेषज्ञ नेत्र रोगियों की जांच करने के बाद लैंस आपरेशन करते हैं। दिल्ली के प्रसिद्ध राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के दक्ष चिकित्सक भिवानी में हर माह के तीसरे बुधवार को मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (कैंसर स्क्रीनिंग) करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *