express trains
- -भोड़वाल माजरी में लगने समागम में देश विदेश से लाखों की संख्या में संगत के आगमन को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया
- -स्टेशन पर रूकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में आम्रपाली, गीता जयंती, जनशताब्दी, जम्मू मेल, संभलपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल
- – सभी एक्सप्रेस ट्रेनें 6 अक्तूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर अप-डाउन में अस्थाई ठहराव करेंगी।
express trains : सोनीपत। उतर रेलवे ने अलगे एक महीने तक हरियाणा के भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने भोड़वाल माजरी में 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक लगने वाले संत निरंकारी मिशन के 78वें अतरराष्ट्रीय मेले को देखते भोडवाल माजरी स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दो मिनट के लिए निश्चित किया है। भोड़वाल माजरी में लगने समागम में देश विदेश से लाखों की संख्या में संगत के आगमन को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। स्टेशन पर रूकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में आम्रपाली, गीता जयंती, जनशताब्दी, जम्मू मेल, संभलपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। सभी एक्सप्रेस ट्रेनें 6 अक्तूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर अप-डाउन में अस्थाई ठहराव करेंगी।
सरकार व प्रशासन भी सतर्क
भोड़वाल माजरी गांव में आयोजित होने वाले 78वें अंतरराष्ट्रीय संत निरंकारी मेलें में पहुंचने वाली संगत को ध्यान में रखते हुए सरकार व प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिसके लिए आयोजक मंडल से मिलकर सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता करने की कवायद शुरू कर दी है। अधिक भीड़ जुटने से अव्यवस्था से अफरी तफरी मचने का खतरा बना रहता है। ऐसे में सरकार व प्रशासन कोई रिश्क लेने को तैयार नहीं है।
31 अक्टूबर से चार नंवबर तक आयोजन
भोड़वाल माजरी में संत निरंकारी मिशन 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक 78वां अंतरराष्ट्रीय संत निरंकारी समागम का आयोजन करेगा। जिसके लिए मिशन से जुड़े लोग देश व विदेश में बसी संगत तक आयोजन की जानकारी पहुंचा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संगत कार्यक्रम का हिस्सा बन सके।
https://vartahr.com/express-trains-p…of-the-gathering/