Express
- कोई हताहत नहीं, यत्रियों में मची अफरा-तफरी
- पुरी-नंदन कानन एक्सप्रेस को बनाया गया निशाना
Express : भुवनेश्वर। ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार सुबह चलती ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि भद्रक जिले के चरंपा स्टेशन के निकट नंदन कानन एक्सप्रेस पर हुई इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के ऊपर कई राउंड गोलियां दागी गई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मामले की जांच में जुटे हुए हैं। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब ट्रेन चरंपा रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी। ट्रेन प्रबंधक से शिकायत मिलने के बाद भद्रक जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। ये गोलीबारी गार्ड के वैन डिब्बे की ओर की गई थी, जिसमें किसी भी यात्री के बैठने की जगह नहीं थी। अधिकारी अभी भी यह जांच कर रहे हैं कि गोलीबारी किसने की और क्या मकसद था।
https://vartahr.com/express-several-…-train-in-odisha/