exams
- मीडिया से रूबरू हुए एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह
- हरियाणा निवास चंडीगढ़ में बुलाई पत्रकार वार्ता
- सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से रहें सावधान
- एचएसएससी चेयरमैन बोले, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई -बेरोजगार युवाओं को नहीं होने दिया जाएगा परेशान
exams : चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(एचएसएससी) चेयरमैन हिम्मत सिंह शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम चुनाव के बाद ही जारी होंगे। युवाओं को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहना होगा, उन्हें अधिकृत जानकारी पर ही विश्वास करना चाहिए। जिन परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है, वह उसी हिसाब से होंगे। ग्रुप 56 और 57, 1 व 2 और हरियाणा पुलिस का परिणाम चुनाव परिणाम से पहले नहीं आ सकता। चुनाव आयोग की ओर से मना किया गया है। ग्रुप डी के 2600 पदों का परिणाम भी चुनावों के बाद ही बाएगा। 24000 पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है। 12000 से 14000 पदों की लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग लंबित है, जबकि 12000 पदों का परिणाम जारी कर चुके हैं, सीईटी अक्टूबर 24 से दिसंबर 24 के बीच करा लिया जाएगा।
2800 मामले कोर्ट में विचाराधीन
कमीशन से जुड़े करीब 2800 मामले अदालत में विचाराधीन हैं। उन्होंने तारीखों की जानकारी देते हुए कहा कि 16 अगस्त को पुलिस सिपाही के 5600 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की घोषणा हुई थी। 10 सितंबर से आवेदन आने शुरू हुए थे। जो 24 सितंबर तक जारी रहने थे। इसके अलावा शिक्षकों की दो श्रेणी टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों के संबंध में इसी दिन नोटिफिकेशन जारी हुआ था।