Electro Homeopathy
- प्रदेशभर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर्स शामिल हुए
- कई बीमारियों के इलाज के बारे में दी गई जानकारी
- क्लास का मकसद इलेक्ट्रो हाेम्योपैथी के नए डॉक्टर को तैयार करना
Electro Homeopathy : रोहतक। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा(ईएचएमसीएचआर) द्वारा एक होटल में शुक्रवार को ऑफलाइन एजुकेशन क्लास का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर्स ने भाग लिया और इलेक्ट्रो होम्योपैथी की विधा यानी पद्धति के बारे में जानकारी ली। ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल समेत कई डॉक्टर्स ने कक्षा के दौरान इलेक्ट्रो होम्योपैथी के बारे में विस्तार से बताया।
लोगों को मिलेगा सस्ता इलाज
ईएचएमसीएचआर ने तय किया है कि अब हर महीने के पहले शुक्रवार को रोहतक में ऑफलाइन क्लास का आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद इलेक्ट्रो हाेम्योपैथी के नए डॉक्टर को तैयार करना है, ताकि डॉक्टर अपनी पद्धति के बारे में बढ़-चढ़कर काम कर सकें और लोगों को सस्ता और समूचित लाभ मिल सके।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर ईएचएमसीएचआर के चैयरमैन डॉक्टर विनोद खनगवाल, ईएचएमसीएचआर वाइस चेयरमैन डॉक्टर विनोद तोबड़िया, एएएमसी की रजिस्ट्रार डॉक्टर ऊषा खंगवाल, ईएचएमसीएचआर की वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर स्वेता रोहिल्ला, जिला झज्जर प्रेसिडेंट डॉक्टर शिवराज, रेवाड़ी सेक्टरी डॉ. अमित कुमार, सिरसा प्रेजिडेंट डॉ. रुस्तम, सिरसा जिला सेक्रेट्री जय राम, महेंद्रगढ़ प्रधान डॉ. ब्रह्मदेव डॉ. इशिता, डॉ. रवीना, डॉ. गौरव, डॉ. जय सिंह, डॉ. मनोज आदि मौजूद रहे।
https://vartahr.com/electro-homeopat…in-offline-class/