Electro Homeopathy
- -अब इसके नए सिरे से चुनाव करवाए जाएंगे
- -अहम बैठक कर लिया बड़ा फैसला
Electro Homeopathy : चंडीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने एक अहम बैठक कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा को भंग कर दिया है। अब इसके नए सिरे से चुनाव करवाए जाएंगे। बैठक में डॉ. विनोद खनगवाल के अलावा ईएचएमसीएचआर के उपाध्यक्ष विनोद तोब्रिया, डॉ. नारायण सिंह तेवतिया, रजिस्ट्रार डॉ. वेद रावत कानूनी सलाहकार डॉ. संदीप सानी, सेक्रेट्री ज्ञान सिंह सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष पीके अरोड़ा, डॉ. सतीश मलिक और डॉ. लालचंद शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि ईएचएमसीएचआर की बॉडी को भंग कर नए सिरे से चुनाव करवाया जाए। डॉ. खनगवाल ने बताया कि नई बॉडी के चुनाव के लिए जल्द बैठक बुलाकर फैसला लिया जाएग। फिलहाल अगले आदेशों तक ईएचएमसीएचआर भंग रहेगी।