• Sun. Jan 25th, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Electro : हरियाणा इलेक्ट्रो होम्योपैथी काउंसिल ने आयुष महानिदेशक से की मुलाकात

Electro

  • -मान्यता फाइल खोलने पर हुई गंभीर चर्चा
  • -इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स को मिल सकती है जल्द अच्छी खबर
  • – बैठक में डॉ. विनोद खानागवाल, डॉ. संदीप सैनी, डॉ. वेद, डॉ. विनोद सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया
  • -विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्रभावशीलता, जनस्वास्थ्य में योगदान और इसके वैज्ञानिक आधार को सामने रखा

Electro : पंचकूला। हरियाणा इलेक्ट्रो होम्योपैथी काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पंचकूला में आयुष विभाग के महानिदेशक से मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को सरकारी मान्यता दिलाने हेतु संबंधित फाइल को औपचारिक रूप से खोलने के विषय में चर्चा करना था। इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ. विनोद खानागवाल, डॉ. संदीप सैनी, डॉ. वेद, डॉ. विनोद सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने एक विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्रभावशीलता, जनस्वास्थ्य में योगदान और इसके वैज्ञानिक आधार को सामने रखा।

लाखों लोग लाभान्वित हो रहे

प्रस्तुति में काउंसिल ने यह स्पष्ट किया कि यह चिकित्सा पद्धति लंबे समय से देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत है और इससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आयुष विभाग से अनुरोध किया कि इस चिकित्सा प्रणाली को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में मान्यता दी जाए, जिससे न केवल चिकित्सकों को कानूनी दर्जा प्राप्त हो, बल्कि मरीजों को भी सुरक्षित और प्रमाणिक उपचार मिल सके।

आयुष महानिदेशक ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता से जुड़ी फाइल को खोला जाएगा तथा आवश्यक प्रक्रियाओं के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग इस विषय पर नियामक पहलुओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा। बैठक के बाद काउंसिल के सदस्यों ने इसे एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को देशभर में वैधानिक मान्यता प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *