• Tue. Mar 11th, 2025

Elections

  • -नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के रिजल्ट होंगे घोषित
  • -राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत बोले, मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
  • -सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, नतीजों को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
  • -सुबह 8 बजे से शुरू होगी गणना, 12 बजे तक साफ होगी तस्वीर

Elections : चंडीगढ़। प्रदेश में निकाय चुनाव के परिणाम 12 मार्च यानी बुधवार को घोषित हो जाएंगे। अब होली पर किसका गुलाल उड़ेगा और कौन हारेगा। इस पर दोपहर तक फैसला हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के महापौर/प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए हुए चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान हुआ था। वहीं, पानीपत में चुनाव 9 मार्च को हुआ। सभी के मतों की गिनती बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। शहर में किसकी सरकार बनेगी दोपहर तक पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल तैनात रहेगा।

वेबसाइट पर देखें परिणाम

धनपत सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावों के परिणामों को देखा जा सकेगा। मतगणना के दौरान किसी भी प्रत्याशी अथवा उनके गणना एजेंट एवं मतगणना स्टाफ को अपने साथ मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, कैमरा, लैपटॉप, पैन, डिजीटल घड़ी, आदि कोई भी इलेक्ट्रिकल यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

ये चुने जाएंगे

-नगर निगम मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर और पानीपत में महापौर (मेयर) और वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं, नगर निगम अम्बाला और सोनीपत में महापौर (मेयर) पद हेतु उप-चुनाव हुआ है।
-नगर परिषद अम्बाला सदर, पटौदी-जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा में प्रधान (प्रेजिडेंट) और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए तथा नगर परिषद सोहना में प्रधान (प्रेजिडेंट) पद हेतु उप-चुनाव के लिए हुए चुनाव के लिए की मतगणना की जाएगी।
-21 नगर पालिकाओं बराड़ा, बवानी खेड़ा, सिवानी, लौहारू, जाखल मंडी, फरूखनगर, नारनौंद, बेरी, जुलाना, सीवन, पूंडरी, कलायत, नीलोखेड़ी, इंद्री, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा तथा रादौर में प्रधान (प्रेजिडेंट) और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए हुए चुनाव के लिए की मतगणना होगी।
-नगर पालिका असंध और इस्माइलाबाद में प्रधान (प्रेजिडेंट) पद और नगर पालिका सफीदों के वार्ड नंबर 14, तरावड़ी के वार्ड नंबर 5 में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उप-चुनावों के लिए मतों की गणना भी साथ होगी।

26 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए

नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में 26 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुने गए सभी वार्ड सदस्यों को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्विरोध चुने जाने बारे प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है।

ये निर्विरोध चुने गए

-नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड नंबर 36 से कुलदीप सिंह, गुरूग्राम नगर निगम के वार्ड नंबर 22 से विकास यादव, नगर निगम करनाल के वार्ड नंबर 8 से संकल्प भंडारी और वार्ड नंबर 11 से संजीव कुमार मेहता तथा नगर निगम यमुनानगर के वार्ड नंबर 9 से भावना निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जा चुके हैं।

-नगर परिषद अम्बाला सदर के वार्ड नंबर 24 से महेश नागर, नगर परिषद थानेसर के वार्ड नंबर 7 से निशा रानी और वार्ड नंबर 32 से सुधीर कुमार चुघ निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जा चुके हैं।
-नगर पालिकाओं लोहारू (भिवानी) के वार्ड नंबर 4 से महेश, सिवानी (भिवानी) के वार्ड नंबर 9 से दीप चंद, बेरी (झज्जर) के वार्ड नंबर 4 से सुरेश, जुलाना (जीन्द) के वार्ड नंबर 4 से मोनू और वार्ड नंबर 8 से संदीप, कलायत (कैथल) के वार्ड नंबर 8 से महीपाल और वार्ड नंबर 16 से नीलम देवी, पूंडरी (कैथल) के वार्ड नंबर 2 से कर्णजीत कौर और वार्ड नंबर 11 से संगीता रानी, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर 2 से शशीकांता, वार्ड नंबर 4 से अनिल कुमार और वार्ड नंबर 14 से जितेन्द्र कुमार, हथीन (पलवल) के वार्ड नंबर 6 से उर्मिल, वार्ड नंबर 10 से संतोष और वार्ड नंबर 11 से सिरातुल निशा, खरखोदा (सोनीपत) के वार्ड नंबर 12 से पूनम, तावडू (गुरूग्राम) के वार्ड नंबर 1 से बिमला देवी तथा लाडवा (कुरूक्षेत्र) के वार्ड नंबर 11 से कर्ण सिंह निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जा चुके हैं।

https://vartahr.com/elections-result…ana-on-wednesday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *