Elections
- हरियाणा की 90 सीटों पर एक अक्टूबर को होगा मतदान
- चार अक्टूबर को आएंगे नतीजे
- हरियाणा में 5 सितंबर से नामांकन, 12 सितंबर नामांकन की अंतिम तिथि
- जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरणों में पड़ेंगे वोट
- चार अक्टूबर को रिजल्ट
- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की चुनाव से जुड़ी तारीखों की घोषणा
Elections : नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान होगा। जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे चार अक्टूबर को आयेंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तारीखों की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू भी मौजूद रहे।
हरियाणा में एक चरण में विधानसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों के लिए होंगे, जिनमें से 73 सामान्य और 17 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। 5 सितंबर से हरियाणा में उम्मीदवार अपना नामांकन जमा करा सकेंगे। नामांकन जमा कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर रहेगी। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। एक अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होगा और 4 अक्टूबर को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी।
कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के भारी इंतजाम रहेंगे। पहले चरण की 24 सीटों के लिए 20 अगस्त से नामांकन शुरू होगा। वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण की 26 सीटों के लिए 29 अगस्त से नामांकन शुरू होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी। 25 सितंबर को मतदान होगा। तीसरे चरण की 40 सीटों के लिए 5 सितंबर से नामांकन शुरू होगा वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर होगी और एक अक्टूबर को मतदान होगा।
जम्मू-कश्मीर 87 लाख से ज़्यादा मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 87 लाख से ज़्यादा मतदाता हिस्सा लेंगे। अंतिम मतदाता सूची 20 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया और वहां चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। जम्मू-कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वे चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते थे। लोग चाहते हैं कि वहां जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में पोलिंग बूथ पर लगी लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि उस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज भी बुलंद करना चाहते हैं। उम्मीद और लोकतंत्र की यह झलक दिखाती है कि लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं। वे अपनी किस्मत खुद लिखना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बुलेट के बजाय बैलेट को चुना।
https://vartahr.com/elections-assemb…ammu-and-kashmir/