EHMCHR
- डॉ खनगवाल बोले, इलेक्ट्रो होम्योपैथी में डॉ. नंदलाल का सराहनीय योगदान
- चंडीगढ़ में हुआ कार्यक्रम, सभी डॉक्टर्स को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
- इलेक्ट्रो होम्योपैथी को हरियाणा में मान्यता दिलाने को लेकर भी विचार विमर्श
- महिला डॉक्टर्स को मोमेंटो सर्टिफिकेट और शॉल देकर सम्मानित किया
EHMCHR : चंडीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा(ईएचएमसीएचआर) और एएएमसी के तत्वाधान में हरियाणा निवास चंडीगढ़ में शनिवार को प्रदेशभर के इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टरों की एक अहम बैठक हुई। इस मौके पर 30 नवंबर को राष्ट्रीय इलेक्ट्राे होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ईएचएमसीएचआर के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद खनगवाल, एएएमसी के अध्यक्ष डॉ. महिपाल सिंह की अध्यक्षता में सभी ने डॉक्टर नंदलाल सिन्हा के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ईएचएमसीएचआर के चैयरमैन डॉक्टर विनोद खनगवाल ने कहा कि जो योगदान डॉक्टर नंदलाल सिंह ने भारत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को आगे बढ़ाने के लिए दिया है वह अतुल्य व अविस्मरणीय है। आने वाली पीढ़ियां इसे सदैव याद रखेंगी।
दस दिसंबर को रोहतक में होगी बैठक
साथ ही साथ प्रदेश भर के डॉक्टरों ने मिलकर इलेक्ट्रो होम्योपैथी को हरियाणा में मान्यता दिलाने के लिए विचार किया और आगामी कार्यक्रम बनाने के लिए 10 दिसंबर को रोहतक में एक मीटिंग का आयोजन करने का फैसला लिया, जिसमें प्रदेश भर के डॉक्टर इकट्ठा होंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। इस अवसर पर डॉक्टर नंदलाल सिंह के नाम से सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टर को अवार्ड दिए गए वह अन्य सभी डॉक्टरों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। महिला डॉक्टर्स को मोमेंटो सर्टिफिकेट और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईएचएमसीएचआर वाइस चेयरमैन डॉक्टर विनोद तोबड़िया, एएएमसी की रजिस्ट्रार डॉक्टर ऊषा खंगवाल, एएएमसी के अध्यक्ष डॉ. महिपाल और प्रदेशभर से आए डॉक्टर मौजूद रहे।
https://vartahr.com/ehmchr-electro-h…e-to-dr-nandlall