• Wed. Aug 20th, 2025

Diamond : नीरज की हड्डी टूटी, हौसला नहीं, सिर्फ 1 सेमी से चूकी ट्राॅफी

नीरज चोपड़ानीरज चोपड़ा

Diamond

  • भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टूटे हाथ के साथ खेला फाइनल
  • टूटे हाथ के साथ डायमंड लीग फाइनल में उतरे
  • हाथ टूटने वाली बात का खुलासा खुद नीरज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया
  • तीसरे प्रयास में 87.86 दूर जैवलिन फेंका

Diamond : पानीपत । भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार की देर रात अपना गजब का जज्बा दिखाया। वो टूटे हाथ के साथ डायमंड लीग फाइनल में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे। नीरज डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूक गए। हाथ टूटने वाली बात का खुलासा खुद नीरज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 दूर जैवलिन फेंका। ग्रेनाडा के एंडरसन  पीटर्स डायमंड लीग चैंपियन बनने में कामयाब रहे। पीटर्स ने 87.87 मीटर का थ्रो किया था। यानी नीरज महज 1 सेंटीमीटर से पीछे रह गए।

लेफ्ट हैंड की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर

नीरज ने लिखा, जैसे-जैसे 2024 का सीजन समाप्त हो रहा है, मैं उन सब चीजों को याद कर रहा हूं जो मैंने साल भर में सीखा है जिसमें सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ है। 9 सितंबर को प्रैक्टिस के दौरान मुझे चोट लगी थी और एक्स-रे से पता चला कि मेरे लेफ्ट हैंड की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। यह एक और दर्दनाक चुनौती थी, मगर अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लेने में सफल हो सका।

हेंड  इंजरी
Diamond : हेंड इंजरी

ग्रोइन की चोट से परेशान

नीरज चोपड़ा इस सत्र में अपनी फिटनेस से जूझते रहे। संभावना है कि वह ग्रोइन की चोट के इलाज के लिए डॉक्टर से मिलेंगे। इस चोट ने पूरे सत्र में उन्हें प्रभावित किया है। यह चोट 90 मीटर का थ्रो करने के उनके प्रयास में बाधा बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *