• Sun. Nov 3rd, 2024

Cricket : महिला टी-20 वर्ल्ड कप में बरसेगा छप्पर फाड़कर धन

महिला टी-20 वर्ल्ड कपमहिला टी-20 वर्ल्ड कप

Cricket

  • पुरुषों के समान मिलेगी इनामी राशि
  • आईसीसी का बड़ा ऐलान, महिला क्रिकेटरों की बल्ले-बल्ले
  • महिला टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 225% बढ़ी

Cricket : नई दिल्ली। इंटरनेशनल  क्रिकेट काउंसिल ने महिला टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले  ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बड़ा ऐलान किया है। अब महिला टी-20 विश्व कप में भी पुरुष टी-20 विश्व कप के समान ही इनामी राशि दी जाएगी। जुलाई में आईसीसी के  वार्षिक सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था। आईसीसी के इस निर्णय ने महिला  क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरुषों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है।

अन्य टीमों को क्या मिलेगी इनामी राशि?

आईसीसी के अनुसार, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.75 लाख डॉलर (5.67 करोड़  रुपये) मिलेंगे, जबकि, 2023 में यह राशि 2.10 लाख डॉलर थी। कुल पुरस्कार  राशि 79,58,080 डॉलर होगी, जो पिछले संस्करण की कुल 20.45 लाख डॉलर की  तुलना में 225 प्रतिशत अधिक है। ग्रुप चरण में प्रत्येक मैच की विजेता टीम  को 31,154 डॉलर दिए जाएंगे। इस तरह महिला टी-20 विश्व कप ICC के इतिहास में  पुरस्कार राशि समानता हासिल करने वाला पहला आयोजन बन गया है।

विजेता टीम को 20 करोड़

महिला टी-20 विश्व कप 2024 में विजेता टीम को पुरुषों के समान 20.34 लाख अमरीकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। यह राशि 2023 में  खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को दी 10 लाख डालर (8 करोड़ रुपये) से 134 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह उपविजेता  टीम को 10.17 लाख डॉलर (करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जो 2023  (50,000 डॉलर) की तुलना में 134 प्रतिशत अधिक है।

आईसीसी ने जारी किया बयान

आईसीसी ने बयान में कहा, यह कदम आईसीसी की महिला खेल को प्राथमिकता देने और 2032  तक इसके विकास में तेजी लाने की रणनीति के अनुरूप है। टीमों को अब आईसीसी के  एक जैसे आयोजनों पर समान योग्यता के लिए एक जैसी ही पुरस्कार राशि दी  जाएगी। इसी तरह उन आयोजनों में मैच जीतने के लिए भी समान राशि दी जाएगी। आईसीसी ने कहा, पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 की पुरस्कार राशि 10 अतिरिक्त के  कारण अधिक थी।

https://vartahr.com/cricket-money-wi…ns-t20-world-cup/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *