• Sun. Oct 19th, 2025

Dhanterash : उज्जैन का गज लक्ष्मी मंदिर 40 लाख के नोटों से सजाया गया

Dhanterash :

  • -छह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, भव्यता देखते ही बन रही
  • -गजलक्ष्मी मंदिर में दीपावली पर्व के पांच दिनों में पूजा का विशेष महत्व
  • -गजलक्ष्मी मंदिर को सजाया भी जाता, खासकर धन तेरस पर
  • -मंदिर में आकर्षक लाइट लगाने के साथ 40 लाख के 100, 200 और 500 के नोटों की लड़ियां बनाकर सजाया

उज्जैन। यहां गज लक्ष्मी मंदिर धन तेरस पर मंदिर को 40 लाख के नोटों से सजाया गया है।

दीपावली पर माताजी का 2100 लीटर दूध से अभिषेक कर मुख्य पूजा होगी। उज्जैन के नई पेठ स्थित प्रसिद्ध गजलक्ष्मी मंदिर में दीपावली पर्व के पांच दिनों में पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इस दौरान गजलक्ष्मी मंदिर को सजाया भी जाता है। खासकर धन तेरस पर। इसलिए शनिवार को मंदिर में आकर्षक लाइट लगाने के साथ 40 लाख के 100, 200 और 500 के नोटों की लड़ियां बनाकर मंदिर को सजाया गया।

सुरक्षा चाक चौबंद

वहीं, तड़के से ही बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। नोटों से सजावट के कारण सुरक्षा के लिए 6 सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए हैं। सुरक्षा चाकचौबंद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *