• Thu. Dec 12th, 2024

Crime : इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Crime

  • क्रिकेट मैच सट्टा बुकी का झूठा मुकदमा दर्ज करने का मामला
  • डीएसपी को भी सबूतों को जानबूझकर नजरअंदाज करने पर चेतावनी
  • सीआईए फतेहाबाद ने पिछले साल किया क्रिकेट सट्टा बुकी का मुकदमा

Crime : फतेहाबाद/भूना। सीआईए फतेहाबाद द्वारा क्रिकेट मैच सट्टा बुकी का झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण चंडीगढ़ ने सीआईए के तत्कालीन इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। वहीं, डीएसपी को चेतावनी जारी करने की सिफारिश का फैसला सुनाया है। प्राधिकरण ने संबंधित आरोपितों के खिलाफ गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को कार्रवाई के लिए सिफारिश भेजी है। प्राधिकरण के 3 सितंबर को सुनाए गए फैसले के बाद 25 सितंबर को आदेश जारी किए गए। पुलिस ने अगर अब संबंधित आरोपितों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया तो पीड़ित हाईकोर्ट में दस्तक देगा।

प्राधिकरण ने यह सुनाया फैसला

राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण चंडीगढ़ के अवर सचिव के फैसले में धनी टूट निवासी नरेश कुमार सोनी ने सीआईए पुलिस पर क्रिकेट मैच सट्टा बुकी का 17 अप्रैल 2023 को मुकदमा नंबर 136 झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर न्याय दिलवाने की गुहार लगाई थी। शिकायत की जांच एसपी फतेहाबाद के माध्यम से कराई गई। प्राधिकरण ने दोनों पक्षों की सुनाई की और 3 सितंबर 2024 को मामले का फैसला सुनाया। परंतु 25 सितंबर को संबंधित फैसले पर कार्रवाई के लिए सिफारिश की गई है।

इन पर केस दर्ज करने की सिफारिश

प्राधिकरण ने सीआईए फतेहाबाद के तत्कालीन इंस्पेक्टर कपिल सिहाग, एएसआई प्रवीण कुमार, एएसआई राम अवतार, हेड कांस्टेबल गुरपान सिंह, हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार, ईएचसी सुभाष चंद्र, कांस्टेबल कमलदीप कांस्टेबल सतीश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश करता है। डीएसपी संजय भूना के खिलाफ चेतावनी जारी की है।

अभी फैसले की काफी नहीं मिली : डीएसपी

भूना एरिया के तत्कालीन डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण चंडीगढ़ ने संबंधित मुकदमे में क्या फैसला सुनाया है अभी तक हमारे पास कोई भी लिखित नोटिस या कोई फैसला कॉपी नहीं आई है।

https://vartahr.com/crime-recommenda…luding-inspector/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *