• Wed. Feb 5th, 2025

Crime : हरियाणा में मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोलियां, हथियार बरामद

हांसी: मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।हांसी: मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

Crime

  • भैणी अमीरपुर में 7 दिन पहले हुए युवक के मर्डर में शामिल है एक बदमाश
  • एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली, बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण बची जान
  • मौके से एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्तौल और कारतूस मिले

Crime : हांसी। गोकुल धाम सेक्टर-1 के सामने शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस और हत्यारोपित बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 2 बदमाशों को गोलियां लगीं। घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दोनों बदमाशों की पहचान गांव भैणी अमीरपुर निवासी अमन उर्फ अजय और गांव पेटवाड़ निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपित अमन पर नारनौंद थाना में 4 जनवरी को साहिल की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं राहुल के खिलाफ भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को घटनास्थल पर एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने एसआई रविन्द्र कुमार की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाकर पुलिस कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह दी शिकायल

शिकायत में एसआई रविन्द्र ने बताया कि नारनौंद थाना में 5 जनवरी को हत्या व शस्त्र अधिनियम में दर्ज मामले में वांछित आरोपितों की तलाश के लिए हांसी बाईपास पर मौजूद थे। इस दौरान सूचना मिली थी कि अजय और राहुल जिन्होंने गांव भैणी अमीरपुर निवासी साहिल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था वे गोकुल धाम सेक्टर-1 के गेट बाहर गाड़ी के पास खड़े हैं। उन्होंने पुलिस बल को मौके पर बुलाया और बदमाशों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। एक गोली एएसआई राजेश को लगी, लेकिन उसके द्वारा बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

भैणी अमीरपुर में 4 जनवरी को हुआ मर्डर

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपित अमन उर्फ अजय पर 7 दिन पहले 4 जनवरी को भैणी अमीरपुर के एक युवक का मर्डर करने का आरोप है। भैणी अमीरपुर गांव में 4 जनवरी की शाम करीब 6 बजे साहिल और उसका चाचा अशोक घर के बाहर अपनी दुकान के सामने बैठे हुए थे। उसी दौरान अमन वहां आया और पिस्तौल तान दी। साहिल ने जब अमन के हाथ में पिस्तौल देखी तो वह घर के अंदर भागा, लेकिन अमन ने साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने साहिल के पिता सुरेश के बयान दर्ज कर अमन, बबलू उर्फ बलराज, मुकेश, अजमेर व मोनू के खिलाफ केस दर्ज किया था।

https://vartahr.com/crime-gunshots-w…unter-in-haryana/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *