Crime
- पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
- सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा की घटना
- घर में अकेली पाकर दिया घटना को अंजाम
Crime : बिलासपुर। नाबालिग प्रेमिका की बेरुखी से नाराज सिरफिरे आशिक ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। दरअसल नाबालिग प्रेमिका ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था। इससे आरोपी इस कदर नाराज था कि उसके घर में घुसकर सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत दिया। घटना के बाद आरोपी पास के घर में छिप गया, जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंगराजपारा की है, जहां शुक्रवार को गणेश नगर के रहने वाले आरोपी सागर साहू ने पड़ोस की नाबालिग लड़की की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से नाबालिग का गला काटने के बाद कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है। इस दौरान लड़की घर पर अकेली थी और आरोपी ने इसका फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में पंचनामा व पीएम कर शव परिजन को सौंप दिया।
खून से सना था आरोपी का पूरा शरीर
बताया जा रहा है कि सागर नाबालिग से प्रेम करता था। पिछले 2 माह से नाबालिग ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इससे आरोपी बेहद नाराज था। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जिस समय पुलिस ने आरोपी को पकड़ा उस समय आरोपी का पूरा शरीर खून से सना हुआ था, जिसे देख हर कोई दहशत में आ गया था।
https://vartahr.com/crime-crazy-love…minor-girlfriend/