Crime
झाड़-फूंक के नाम पर बाबा ओंकार मिश्रा ने किया रेप
हवन-पूजन के धुंए से बेहोश हुई पीड़िता
Crime : सागर। सागर जिले की माल्थोन तहसील के पथरिया वामन गांव में अपना आश्रम बना कर रह रहे बाबा पर एक महिला ने झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर सागर एसपी को आवेदन दिया है। 34 वर्षीय पीड़ित महिला ने 24 दिसंबर को एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि महिला की शिकायत पर बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। बाबा फिलहाल गिरफ्त से बाहर है। महिला ने शिकायत में बताया कि बांदरी क्षेत्र में रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा (नाथेश्वर धाम सरकार) दो साल पहले मिले थे।
ऐसे फंसाया महिला को
पीड़िता दिसंबर 2023 को पति के साथ बाबा के आश्रम पर गई। वहां बाबा ने आश्रम में ही लालमिर्ची का तांत्रिक हवन-पूजन व उतारा कराने का बोला। पीड़िता को बाबा आश्रम के कमरे में ले गया। कमरे में ले जाकर बाबा ने आग में कुछ डाला और धुआं उठा, जिससे पीड़िता बेहोश हो गई। उसे जब होश आया तो उसे शक हुआ कि उसके साथ गलत काम हुआ है। बाबा से बोला तो वह तांत्रिक क्रिया करने की धमकी देने लगा।
https://vartahr.com/crime-case-of-se…-natheshwar-dham/