Cricket Tournament
- दमोह के क्रिकेट मैदान में सात फेरे
- बेटी के जन्म पर हर साल एक बच्ची की शादी का संकल्प
दमोह। जिले की हटा विधानसभा के कुम्हारी में रविवार को ‘विवाह कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान दो बेटियों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अनोखी पहल के आयोजक रवि चौहान हैं। इसमें पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया के साथ हटा विधायक उमा देवी खटीक भी शामिल हुईं। हजारों की संख्या में दर्शक क्रिकेट मैच का आनंद लेने के साथ-साथ विवाह की रस्मों के साक्षी बने। कुम्हारी निवासी रवि चौहान ने अपनी पहली बेटी के जन्म पर हर साल एक गरीब बच्ची का विवाह कराने का संकल्प लिया था।
‘विवाह कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
दूसरी बेटी होने पर उन्होंने ‘विवाह कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। यह लगातार तीसरा साल है जब उन्होंने इस टूर्नामेंट के माध्यम से दो बेटियों का विवाह कराया है। इस बार एक आदिवासी बच्ची, जिसके माता-पिता नहीं हैं और एक दलित समाज की बच्ची, जिसकी मां नहीं है, उसका विवाह संपन्न कराया गया। क्रिकेट मैच के दौरान चौके-छक्कों के बीच जब बारात का प्रवेश हुआ, तो हजारों लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया।
विवाह की सभी रस्में निभाईं
दोनों बच्चियों का विवाह क्रिकेट मैदान में ही संपन्न हुआ। शिवानी आदिवासी का विवाह पैरवारा निवासी प्रहलाद आदिवासी के साथ हुआ। शिवानी के माता-पिता न होने के कारण रवि चौहान ने ही विवाह की सभी रस्में निभाईं। वहीं, ज्ञानबाई अहिरवार की शादी करैया गांव से आई बारात के प्रकाश अहिरवार के साथ हुई। ज्ञानबाई की मां नहीं हैं। दहेज में दोनों बेटियों को सोफा, अलमारी, बेड, कूलर और अन्य घरेलू सामग्री दी गई।
