Congress :
- व्हाट्सएप पर कहा, कांग्रेस छोड़ दो, नहीं तो मार देंगे
- पहलवान ने बहालगढ़ थाना पुलिस को दी शिकायत
- पुलिस मामले की जांच में जुटी,
Congress : सोनीपत। कांग्रेस नेता एवं किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बने पहलवान बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत बजरंग ने बहालगढ़ थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि अदालती कार्यवाही के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गांव खुड्डन झज्जर हॉल एल्डिको सिटी सोनीपत निवासी बजरंग ने पुलिस को भेजी शिकायत में लिखा है कि उन्हें शनिवार सुबह करीब सात बजे धमकी दी गई है। उनके व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से ऑडियो कॉल आई थी। उन्होंने रिसीव की तो कॉल करने वाले ने कहा कि उसने मैसेज भेजा है। उसे पढ़ लो। उन्होंने मैसेज देखा तो उसमें लिखा था कि ‘बजरंग कांग्रेस के इस पद से इस्तीफा दे दो, अन्यथा यह तुम्हारे व तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। चुनाव से पहले ही दिखा देंगे हम क्या चीज है। जहां शिकायत करनी है कर लेना हमारा कुछ नहीं होगा। यह हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इस मैसेज को इग्नोर मत करना’।
दो बार आई कॉल
बजरंग ने शिकायत में लिखा है कि इसके बाद उस नंबर से दो बार कॉल भी आई, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं की। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हम जांच कर रहे हैं
बजरंग ने शिकायत दी है। जिसकी हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं। मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। अदालती कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
-रवींद्र कुमार, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत।