• Tue. Mar 11th, 2025

Budget Session : हरियाणा विधानसभा में भिड़े कांग्रेस और भाजपा विधायक, जमकर तूं-तूं, मैं-मैं

Budget Session

  • -विधायक पूजा बोलीं, महिलाओं को 2100 रुपये देने की तिथि बताओ
  • -मंत्री बेदी बोले, जहां कांग्रेस की सरकार है वहां, खटाखट आए क्या
  • -गोहाना की जलेबी को लेकर भी जबरदस्त हंगामा
  • -कांग्रेस ने की राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना, सत्ता पक्ष ने किया पलटवार
  • -विपक्ष ने शिक्षकों, डॉक्टरों की कमी, बेरोजगारी से जुड़े के मामले सदन में उठाए
  • -विधायक अशोक अरोड़ा ने लगाए सुभाष सुधा पर अंदर कराने की धमकी के आरोप

Budget Session : चंडीगढ़। विधानसभा बजट-सत्र के तीसरे दिन भी मंगलवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच जमकर तूं-तूं मैं-मैं हुई। कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना की तो, सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष को करारा जवाब दिया। कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने पूछा कि महिलाओं को 2,100 रुपये कब मिलेंगे? इस पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहले वे बताएं कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां खटाखट मिले क्या? वहीं, जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने गर्ल्स कॉलेज की मांग रखी। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 2 किलोमीटर दूर ही लड़कियों का कॉलेज है। इसके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि एक किलोमीटर दूर एक इंटर कॉलेज है वहां भी सीटें खाली हैं। पहले इन्हें भरने में सभी सदस्य मदद करें, इसके बाद जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा।

सदन में भिड़े विधायक गौतम और मंत्री अरविंद

अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक रामकुमार गौतम और मंत्री डा. अरविंद शर्मा के बीच में अच्छी खासी नोकझोंक हुई। शर्मा ने कहा कि गोहाना की जलेबी का हरियाणा के चुनाव में जिक्र हुआ। भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि अब गोहाना की जलेबियां शुद्ध नहीं रहीं। अब जलेबियां देसी घी नहीं, डालडा में बनाई जाती हैं। इस पर शर्मा ने कहा कि ये तो 10 किलो ‘गोबर’ तक पी गए थे। शर्मा ने गौतम को लेकर असंसदीय शब्दों तक का इस्तेमाल कर दिया। विस अध्यक्ष ने सदन इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।

किसने क्या कहा

-भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा, राज्यपाल का अभिभाषण विकास का आधार है। पूर्व की सरकारों में रोजगार उतना नहीं मिला जितना शोर मचाया गया।
-कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का रोडमेप होता है लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। अच्छी शिक्षा ,अच्छी चिकित्सा और अच्छी सुरक्षा तीनों गायब हैं। प्रदेश में रजिस्ट्री घोटाला हुआ। सरकार ने 400 पटवारी की सूची जारी की जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं। सीएम कहते हैं पटवारी के भ्रष्टाचार की लिस्ट कहां से लीक हुई मैं पता करूंगा। जो पटवारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की, भले ही उनकी भर्ती किसी भी सरकार में हुई हो।
-विधायक पवन खरखौदा ने मांग की कि उनके इलाके में लग रहे उद्योग में स्थानीय लोगों को कम से कम 10 फीसदी रोजगार में रिजर्वेशन मिले और गुरु रविदास के नाम से यूनिवर्सिटी बनाई जाए।
-कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई। बाईपास की मांग करते हुए कहा कि 2017 में गोहाना में बाईपास की बात सरकार ने की।
-गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने सदन में बाईपास जल्द बनाने की मांग रखी। मंडी शहर के बीच में है जिसे बाहर शिफ्ट किया जाए।
-कांग्रेस विधायक मंदीप चठ्ठा ने पिहोवा में डंपिंग ग्राउंड बनाने की मांग की।

फोगाट हमारा गौरव : सैनी

जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने लड़कियों के लिए हायर एजुकेशन संस्थान व कॉलेज खोले जाने की मांग की। इसके साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल स्टेडियम भी बनाने की मांग रखी। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो विचार करेंगे। फोगाट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी खड़े हुए और कहा कि फोगाट हमारा गौरव हैं, देश की खिलाड़ी रही हैं। फोगाट ने कहा कि लड़कियों की मांग होती है कि खेलों के लिए और एजुकेशन के लिए बेहतर किया जाए। सरकारी कॉलेज है। जिसमें 161 सीट अभी खाली हैं। एक अन्य कॉलेज में 400 सीट खाली हैं।

https://vartahr.com/budget-session-c…xchange-of-words/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *