• Mon. Mar 17th, 2025

Budget Session : सीएम सैनी ने विपक्ष को दिखाया आईना तो कांग्रेस ने किया वॉकआउट

Budget Session

  • हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन सैनी ने विपक्ष पर कसे तंज
  • जमकर चली पक्ष औश्र विपक्ष में शेर-ओ शायरी
  • मुख्यमंत्री के राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब की शुरुआत होते ही उठ खड़े हुए कांग्रेसी
  • कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा, आफताब अहमद, अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल, कुलदीप वत्स अन्य के आरोपों पर नाम ले-लेकर दिए मुख्यमंत्री ने जवाब

Budget Session : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा बजट-सत्र के 5वें दिन भी सदन में जमकर हंगाम हुआ। सदन में सीएम नायब सैनी ने विपक्ष को आईना दिखाया तो कांग्रेस सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर गुरुवार को सीएम सैनी ने जवाब दिया और विपक्ष पर जमकर तंज कसे। इस दौरान बिना पर्ची, बिना खर्ची की बात पर विपक्ष ने हंगामा किया। तो सीएम ने यहां तक कह दिया कि हुड्‌डा साहब ने चुनाव में दो लाख नौकरियां देने की बात कही थी। इनके उम्मीदवार कहते थे कि हमारे कोटे में 2000 नौकरियां हैं। कहते थे कि 50 वोट दो एक नौकरी देंगे। ये सरकार बनने से पहले ही नौकरियों का सौदा कर चुके थे। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और अन्य विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया। इसके बाद सीएम ने कहा, आपने बहुत कुछ कहा है, अभी तो मैंने शुरू ही किया है। इसके बाद सभी विपक्षी विधायक सीट पर खड़े हो गए और सदन से वॉकआउट कर दिया। सीएम विपक्ष के लोगों को रोकते रहे, लेकिन वे बाहर निकल गए। इस पर सीएम ने कहा कि आज जो लोग उठकर चले गए हैं, उनमें सुनने का भी माद्दा नहीं है। इनका यही हाल रहा तो आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। ये सदन में बैठने लायक नहीं रहेंगे।

मई में हो जाएगी सीईटी परीक्षा

सीएम ने सदन में आश्वासन दिया कि युवाओं का इंतजार जल्द समाप्त होगा। कुछ सुझावों पर बदलाव के साथ सीईटी की परीक्षा मई तक हर हाल में करा ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने 11ः37 पर जवाब देना शुरु किया और ढाई घंटे से ज्यादा का वक्त लिया। मुख्यमंत्री ने जहां अपनी सरकार की बिना पर्ची, खर्ची के नौकरी दिए जाने, एचकेआरएन लाकर ठेकेदारी कुप्रथा को समाप्त करने, आनलाइन तबादला नीति, समान विकास अन्य मुद्दों पर विस्तार से उपलब्धियां गिनवाईं। किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदे जाने के अलावा पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के समय में साथ ही खुद के वक्त के दौरान उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से कहा। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को आंकड़ों के सहारे सीएम ने जवाब दिया और इनेलो कांग्रेस दोनों को उनके वक्त की याद दिलाई दी। सीएम ने चुटकी ली और बताया कि विस चुनावों से पहले कांग्रेस के उम्मीदवार किस तरह की बातें, जनता केबीच में किया करते थे।

डा. मिढ़ा और डा. अरविंद पर ली चुटकी

विपक्ष की सीटों को खाली देखकर सीएम अपना जवाब देते वक्त बार-बार चुटकी लेते रहे, सामने डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा को देखकर बोले-चलो वे तो चले गए, मिढ़ा से ही काम चला लेंगे। इस बीच सीएम नायब सैनी जब बोल रहे थे, तो कुछ मिनटों के लिए डा. अरविंद शर्मा ने रोका व कोई बात रखने लगे। इस पर सीएम हंसे बोले मुझे लगा विपक्ष नहीं है, तो उसकी भूमिका हमारी तरफ से ही कोई ना कोई निभा लेगा।

अर्जुन और आदित्य को सुनाई खरी-खरी

सैनी विपक्षी विधायकों के नाम ले लेकर जवाब दिया। इस दौरान कांग्रेसी तो जा चुके थे, सीएम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आफताब अहमद, बीबी बतरा, डा. रघुबीर कादियान, कुलदीप वत्स, गीता भुक्कल सभी के नाम लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया। इसके अलावा मौके पर मौजूद अर्जुन चौटाला, आदित्य देवीलाल को भी बातों ही बातों में नसीहत दी और कहा कि उन्हें भी अपने आंकड़ों को चेक कर लेना चाहिए। सदन के अंदर हर बात तथ्यों के साथ में रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *